फ्लाइट में अचानक बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, डॉक्टर ने मुंह से यूरिन चूस बचाई जान (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 23 Nov, 2019 11:03 AM

doctor saved the life of passenger by sucking urine from the bladder

डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और यह बात एक बार सच साबित हुई है। ऐसा ही एक मामला चीन से अमेरिका के ...

बीजिंगः डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और यह बात एक बार सच साबित हुई है। ऐसा ही एक मामला चीन से अमेरिका के न्यूयॉर्क जा रही एक फ्लाइट में देखने को मिला जिसमें एक डॉक्टर ने दूसरे बुजुर्ग यात्री की जान बचाकर उसे नई जिंदगी दी। हैरान करने वाली बात यह है कि इस डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को ठीक करने के लिए आधे घंटे से ज्यादा समय तक उसके मूत्राशय से मूत्र को चूसकर बाहर निकाला।पेशाब न कर पाने से बिगड़ी बुजुर्ग की हालत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग यात्री चीन के गुआंगजौ से न्यू यॉर्क जाने वाली फ्लाइट में सफर कर रहे थे। मंजिल पर पहुंचने के 6 घंटे पहले ही उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। ऐसे में क्रू मेंबर्स को जानकारी दी गई कि बुजुर्ग यात्री की तबीयत खराब है उसे जल्दी चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।

PunjabKesari

यात्रियों ने जांच की तो पाया कि पीड़ित पसीने में डूबा हुआ है और उसे पेशाब न कर पाने की शिकायत है। इसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने बुजुर्ग के लिए पायलट केबिन के पास ही एक अस्थाई बिस्तर का इंतजाम किया। मरीज की मदद के लिए आगे आए डॉक्टर झांग मरीज की सहायता के लिए क्रू मेंबर्स ने यात्रियों से पूछा कि क्या यहां कोई डॉक्टर सफर कर रहा है? जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक सर्जन डॉक्टर झांग पेशेंट की मदद के लिए आगे आए।

PunjabKesari

बुजुर्ग की जांच करने पर डॉक्टर झांग ने पाया कि पेशाब करने में असमर्थ होने की वजह से उनके मूत्राशय में करीब एक लीटर मूत्र भर गया है। अगर उसे जल्द से जल्द बाहर नहीं निकाला गया तो मूत्राशय फटने की वजह से बुजुर्ग यात्री की जान भी जा सकती है।प्लेन के सामान से बनाया मेडिकल उपकरण डॉक्टर झांग के पास मेडिकल उपकरण उपलब्ध न होने पर उन्होंने हवाई जहाज में ही मौजूद सामान से उपकरण बनाने का विचार किया। इसके लिए उन्होंने ऑक्सीजन मास्क, एक सिरिंज, टेप और दूध की बोतल का इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

डॉक्टर झांग ने मूत्र निकालने के लिए सिरिंज का इस्तेमाल किया लेकिन यह काम नहीं कर सका। जानकारी के मुताबिक, मरीज का मूत्राशय इतना फुला हुआ था कि जरा सा दबाव पड़ने पर उनकी थैली को नुकसान पहुंच सकता था। कोई और रास्ता न होने की हालत में डॉक्टर झांग ने अपने मूंह से मूत्र को चूसकर बाहर निकालने का फैसला किया।

 

इसके लिए उन्होंने एक कप और पाइप की नली का सहारा लिया। डॉक्टर झांग ने अगले 37 मिनट तक मरीज का लगभग 700 से 800 मिलीलीटर मूत्र चूसकर बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली। केबिन क्रू द्वारा मरीज के मूत्र को एक बोतल में स्टोर कर लिया गया ताकि बाद में पता चल सके कि किनता पेशाब बाहर आया है। डॉक्टर झांग के इस अविश्वसनीय कारनामे ने उन्हें हीरो बना दिया, न्यू यॉर्क पहुंचने पर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!