हेयर स्प्रे, परफ्यूम और एयर रिफ्रेशर कारण बढ़ रहा वायु प्रदूषण

Edited By Tanuja,Updated: 18 Oct, 2018 01:10 PM

experts blame perfume hair gel for fuelling smog in beijing

चीन के विशेषज्ञों ने देश में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए हैरानीजनक कारणों को जिम्मेदार ठहराया है।  बीजिंग में छायी जबरदस्त धुंध के बीच विशेषज्ञों ने  हेयर स्प्रे, परफ्यूम और एयर रिफ्रेशर में पाए जाने वाले वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों को इसका जिम्मेदार...

बीजिंगः चीन के विशेषज्ञों ने देश में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए हैरानीजनक कारणों को जिम्मेदार ठहराया है।  बीजिंग में छायी जबरदस्त धुंध के बीच विशेषज्ञों ने  हेयर स्प्रे, परफ्यूम और एयर रिफ्रेशर में पाए जाने वाले वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों को इसका जिम्मेदार बताया है। बीजिंग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 तक पहुंच गया, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘अत्यंत अस्वास्थ्यकर’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया है। बीजिंग में 2.10 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं। यहां हर साल वायु प्रदूषण की समस्या रहती है। 

PunjabKesari
 विशेषज्ञों ने खराब वायु गुणवत्ता के लिए वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) को जिम्मेदार बताया है।  वीओसी कार्बन आधारित रसायनों का एक समूह है, जो कमरे के तापमान पर आसानी से वाष्पित हो जाता है।  पेंट और सफाई उत्पादों जैसे कई आम घरेलू सामग्रियों और उत्पादों से भी वीओसी निकलता है।  विशेषज्ञों के अनुसार, वीओसी यौगिकों में पीएम 2.5 का स्तर 12 प्रतिशत के करीब होता है।
PunjabKesari
 हालांकि हाल के वर्षों में सरकार द्वारा शुरू किए गए उपायों के बाद से प्रदूषण में कुछ हद तक गिरावट आई है।  2015 से किए  गए इन उपायों में कोयले का सीमित इस्तेमाल और प्रदूषण उद्योगों को क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित करना शामिल है। चीन वर्षों से धुंध के खिलाफ कठिन संघर्ष रहा है। इसने कुछ चीनी क्षेत्रों में जीवन प्रत्याशा में कटौती की है।  सरकार ने अपने नागरिकों से जबरदस्त प्रदूषण के दिनों में खुद को बचाने के लिए मास्क और एयर प्यूरीफायर खरीदने को कहा है। बीजिंग में प्रदूषण के लिए चार-स्तरीय चेतावनी प्रणाली है। इसमें उच्चतम चेतावनी लाल है, इसके बाद नारंगी, फिर पीली और अंत में नीली चेतावनी होती है।
PunjabKesari
नारंगी चेतावनी का मतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक के लगातार तीन दिनों के लिए 200 से अधिक होने का अनुमान है। हाई अलर्ट के दौरान, भारी प्रदूषक वाहनों और निर्माण कचरे वाले ट्रकों का चलना प्रतिबंधित कर दिया जाता है। कुछ निर्माण फर्मों की ओर से उत्पादन में कटौती की जाती है। बीजिंग नगर पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो ने गुरुवार को बताया कि जनवरी से सितंबर तक, बीजिंग में पीएम 2.5 की औसत सांद्रता में पिछले वर्ष की तुलना में 16.7 प्रतिशत की गिरावट हुई है। बीजिंग और चीन के उत्तरी हिस्से में भारी प्रदूषण और ऑटोमोबाइल के उत्सर्जन की वजह से प्रदूषण के कारणों पर कई अध्ययन किए गए हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!