अजीब वजह से कटा महिला का चालान, जानकर रह जाएंगे दंग

Edited By Tanuja,Updated: 09 Jun, 2019 11:54 AM

flirty traffic agent fines female driver for excessive beauty

दुनियाभर में रैश ड्राइविंग, शराब पीकर ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाने, फोन पर बात करने, रेड लाइट जम्प करने और अपनी लेन में ड्राइविंग न ...

इंटरनेशनल डेस्कः दुनियाभर में रैश ड्राइविंग, शराब पीकर ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाने, फोन पर बात करने, रेड लाइट जम्प करने और अपनी लेन में ड्राइविंग न करने जैसे जैसे ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान होते हैं।लेकिन लैटिन अमेरिकी देश उरुग्वे में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऐसी गलती के लिए चालान किया, जिसके लिए चालान के बारे में जानकर यकीन नहीं आएगा।

PunjabKesari

ट्रैफिक पुलिसकर्मी कई बार सख्ती से तो कभी बड़ी ही नर्मी से भी पेश आते हैं। सड़क पर खड़े पुलिसकर्मी की भी भावनाएं उद्वेलित होती हैं। इस बात की तस्दीक करती है उरुग्वे की एक घटना। यहां एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने एक महिला का चालान काट दिया। चालान की वजह यह थी क्योंकि वह महिला काफी सुन्दर और आकर्षक थी। पुलिसकर्मी ने चालान में जो वजह लिखी उसके अनुसार इस महिला की वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों का ध्यान भंग होता है।

ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना हो भी सकती है। मामला सिर्फ चालान तक ही सीमित रहता तो भी कोई बात थी। दरअसल पुलिस अधिकारी ने चालान के नीचे I Love You भी लिख दिया। यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को खूब ट्रोल किया। चालान वायरल होने के बाद महिला का चालान काटने वाले अधिकारी को विभागीय जांच का भी सामना करना पड़ सकता है।

चालान के अंत में जो Te AMO लिखा है यह स्पैनिश भाषा में है, अंग्रेजी में इसका मतलब I Love You होता है बता दें कि यह मामला पिछले महीने का है। शनिवार 25 मई की दोपहर लगभग 3 बजे यह चालान हुआ। उरुग्वे के paysandu शहर में एक ट्रैफिक पुलिस का अधिकारी ड्यूटी पर तैनात था। उस वक्त सड़क पर काफी ज्यादा ट्रैफिक था। ठीक इसी दौरान एक महिला गाड़ी लेकर रेड लाइट पर पहुंची और ट्रैफिक पुलिस के सामने रुकी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर उस महिला पर गई, तो वह महिला की खूबसूरती देखकर अपना काम भूल गया।

उसकी नजर ट्रैफिक व्यवस्था छोड़ उस खूबसूरत महिला पर टिक गई। कुछ ही देर बाद उसने महिला को हाथ देकर रोका और कार से नीचे उतरने का इशारा किया। महिला अपनी कार से उतरी और इस तरह रोकने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी ने चालान उसके हाथ में पकड़ा दिया। पुलिसकर्मी ने इस चालान में नीचे उस महिला को स्पेनिश भाषा में I Love You लिख दिया। बता दें कि जिस वक्त यह पूरा घटनाक्रम हो रहा था, वहां आस-पास खड़े लोग महिला और अधिकारी के फोटो ले रहे थे और कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!