साढ़े तीन लाख रुपए में बिक सकती है महात्मा गांधी जी की लिखी ये चिट्ठी

Edited By Isha,Updated: 31 Aug, 2018 11:38 AM

gandhi s rare letter about the spinning wheel may sell at 5k

अमरीका के नीलामी घर आरआर ऑक्शन ने जानकारी देते बताया कि चरखे के बारे में लिखी गई महात्मा गांधी की एक चिट्ठी साढ़े तीन लाख रुपये में नीलाम हो सकती है। नीलामी घर के मुताबि

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका के नीलामी घर आरआर ऑक्शन ने जानकारी देते बताया कि चरखे के बारे में लिखी गई महात्मा गांधी की एक चिट्ठी साढ़े तीन लाख रुपये में नीलाम हो सकती है। नीलामी घर के मुताबिक महात्मा गांधी द्वारा चरखे के महत्त्व पर जोर देते हुए लिखी गई एक बिना तारीख वाली चिट्ठी शायद 5,000 डॉलर में निलाम होगी । 

नीलामी घर ने एक बयान में बताया कि यशवंत प्रसाद नाम के किसी व्यक्ति को लिखा गया यह पत्र गुजराती में है और यह “बापू का आशीर्वाद” से हस्ताक्षरित है। गांधी ने पत्र में लिखा है, “हमने जो चरखे के बारे में सोचा था वह हो गया। हालांकि तुमने जो कहा वह सही है : यह सब कुछ करघों पर निर्भर करता है।” 

गांधी द्वारा चरखे का उल्लेख अत्याधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने इसे आर्थिक स्वतंत्रता के प्रतीक के तौर पर अपनाया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीयों को सहयोग के लिए उन्हें हर दिन खादी कातने के लिए समय देने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने स्वदेशी आंदोलन के तहत सभी भारतीयों को अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कपड़ों की बजाए खादी पहनने के लिए प्रोत्साहित किया था। चरखा और खादी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीक बन गए थे। ऑनलाइन नीलामी 12 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!