हांगकांग में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस गोले, भड़की हिंसा

Edited By Tanuja,Updated: 04 Aug, 2019 01:35 PM

hong kong protests police fire tear gas at activists

चीन की तरफ से लगातार दी जा रही कड़ी चेतावनियों के बावजूद वैश्विक वित्त केंद्र बन चुके हांगकांग में दंगा पुलिस ने शनिवार शाम और देर रात दो अलग-अलग जगह ...

बीजिंगः चीन की तरफ से लगातार दी जा रही कड़ी चेतावनियों के बावजूद वैश्विक वित्त केंद्र बन चुके हांगकांग में दंगा पुलिस ने शनिवार शाम और देर रात दो अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसू गैस के कई राउंड फायर किए जिससे हिंसा भड़क गई। शनिवार को हिंसक झड़प की पहली घटना तटीय जिले सिम शा सुई में हुई, जिसे आमतौर पर पर्यटकों के पसंदीदा लक्जरी शॉपिंग मालों और होटलों के लिए पहचाना जाता है।

PunjabKesari

एक पुलिस स्टेशन का घेराव कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गैस मास्क पहने और हाथों में सुरक्षा शील्ड लिए पुलिसकर्मियों ने नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन मास्क पहने प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पार्किंग एरिया में खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए और आसपास की दीवारों पर कुछ चित्र बना दिए। बहुत सारे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद, देर रात वांग टाई सिन जिले में भी स्थानीय पुलिस स्टेशन का घेराव कर रहे प्रदर्शनकारियों और स्थानीय नागरिकों पर आंसू गैस के गोले दागे गए।

PunjabKesari

हालांकि स्थानीय नागरिक अन्य प्रदर्शनकारियों की तरह गैस मास्क नहीं पहने होने के कारण घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ले जाना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार तक प्रदर्शन जारी रखने की योजना बनाई है। दो दशक पहले ब्रिटेन के नियंत्रण से चीन को स्थानांतरित किए गए अर्द्ध स्वायत्त सत्ता वाले शहर हांगकांग में पिछले दो महीने से विरोधियों की तरफ से लगातार प्रदर्शन और हिंसा को अंजाम दिया जा रहा है। यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण कानून लाए जाने की घोषणा के विरोध में शुरू हुआ था, जो जल्द ही लोकतांत्रिक सुधारों के लिए व्यापक आंदोलन में बदल गया।

PunjabKesari

हांगकांग और बीजिंग में अधिकारियों ने इस सप्ताह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने के संकेत दिए थे। इसके बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया। चीनी सेना ने भी कहा था कि यदि उससे कहा जाता है तो वह असहनीय अशांति की स्थिति को रोकने के लिए तैयार है। प्रशासन के इस कड़े रुख के बावजूद प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और आने वाले दिनों में बहुत सारे आयोजन व रैलियां करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पिछले दो सप्ताह में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक संघर्ष लगातार बढ़ा है। विज्ञापन

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!