हांगकांग : लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून जिमी लाई को 14 माह की जेल

Edited By Tanuja,Updated: 29 May, 2021 11:12 AM

hong kong sentences jimmy lai to 14 months in jail

गकांग में लोकतंत्र के बड़े समर्थक एवं दिग्गज मीडिया कारोबारी जिमी लाई को 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शन में उनकी संलिप्तता के ...

हांगकांग: हांगकांग में लोकतंत्र के बड़े समर्थक एवं दिग्गज मीडिया कारोबारी जिमी लाई को 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शन में उनकी संलिप्तता के मामले में शुक्रवार को 14 महीने की सजा दी गई है। लाई और नौ अन्य पर एक अक्टूबर 2019 को हुए प्रदर्शन में शामिल होने के लिये लोगों को उकसाने का आरोप है। उस प्रदर्शन में हजारों लोग हांगकांग में कम होती राजनीतिक आजादी के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। सभी 10 आरोपियों ने गैर कानूनी तरीके से जमा होने का गुनाह कबूल किया।

 

लोकतंत्र समर्थक समाचारपत्र ‘द एपल डेली' के संस्थापक लाई (73) को 14 महीने की सजा सुनाई गई है। वह पहले ही 2019 में गैरकानूनी तरीके से रैली करने के एक मामले में 14 महीने की सजा काट रहे हैं। दोनों मामलों की सजा मिलाकर लाई को कुल 20 महीने जेल में रहना होगा। इन प्रदर्शनों में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं और 1997 में ब्रिटेन से आजाद होकर चीन के नियंत्रण में आने के बाद बीजिंग को चुनौती दे रहे हैं। चीन ने वादा किया था कि हांगकांग में 50 साल तक आजादी कायम रहेगी, जो मुख्यभूमि पर देखने को नहीं मिलती। लाई की हांगकांग में लागू विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी जांच की जा रही है, जिसे पिछले साल लागू किया गया था।

 

चीन को आशंका है कि लाई का हांगकांग में हस्तक्षेप कर रही विदेशी ताकतों के साथ साठगांठ है। वहीं, अन्य नौ में से पूर्व सांसद एवं लोकतंत्र समर्थक अल्बर्ट हो तथा लेउंग क्वोक-हंग, ली चुक यान का 18-18 महीने की सजा हुई है। आरोप है कि इन सांसदों ने बीजिंग के थ्येनआनमन चौक पर 1989 में हुई खूनी कार्रवाई की बरसी पर कैंडल लाइट जुलूस का आयोजन किया था। शहर में विरोध रैलियों के आयोजन के लिए जाने जाने वाले एक राजनीतिक संगठन के प्रमुख फिगो चान को भी 18 महीने की कैद सजा सुनाई गई है। इनके अलावा, अन्य तीन कार्यकर्ताओं यिउंग सुम, स्याड हो तथा एवरी एनजी को 14-14 महीने की सजा मिली है। वहीं, रिचर्ड त्सोई और सिन चुंग-काई की सजा निलंबित कर दी गई है।

 

कुछ कार्यककर्ता पहले ही अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने की वजह से कारावास की सजा काट रहे हैं और नयी सजा मौजूदा सजा के बाद शुरू होगी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर हांगकांग के अधिकारियों से उन लोगों के खिलाफ मामले वापस लेने की अपील की, ‘‘जिन्होंने चुनाव के लिए प्रदर्शन किया या विरोधी राय व्यक्त की।'' चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने आरोप लगाते हुए कहा कि हांगकांग की चुनाव प्रणाली में ‘सुधार' के लिए जो कानून लाया गया है, उसको लेकर अमेरिका, चीन को ‘‘ स्पष्ट रूप से बदनाम' कर रहा है।

 

उन्होंने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हांगकांग में लोकतंत्र और हांगकांग के लोगों के अधिकारों की चिंता करने के बजाय वह हांगकांग की राजनीति और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।'' गौरतलब है कि चीन समर्थित सदस्यों वाली हांगकांग की विधायिका ने बृहस्पतिवार को एक कानून पारित किया, जिसमें प्रत्यक्ष निर्वाचित सदस्यों की संख्या घटाने और बीजिंग समर्थित समिति द्वारा नियुक्त सदस्यों की संख्या बढ़ाने का प्रावधान है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!