भारत ने युगांडा को दी 20 करोड़ डालर की कर्ज सुविधा, चार समझौतों पर हस्ताक्षर

Edited By shukdev,Updated: 25 Jul, 2018 12:22 AM

india gives uganda a loan facility of 200 million four agreements signed

अफ्रीकी देश युगांडा की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेजबान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने इस पूर्वी अफ्रीकी देश को...

कामपाला: अफ्रीकी देश युगांडा की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेजबान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने इस पूर्वी अफ्रीकी देश को ऊर्जा बुनियादी ढांचा, कृषि तथा डेयरी क्षेत्रों में करीब 20 करोड़ डालर के दो ऋणों की सुविधा देने की घोषणा की।
PunjabKesari
द्विपक्षीय रिश्तों की सभी पहलुओं पर की बातचीत
दो दिन की यात्रा पर मंगलवार शाम को मोदी ने राष्ट्रपति मुसेवेनी के साथ अकेले में मुलाकात की और उसके बाद द्विपक्षीय रिश्तों की सभी पहलुओं पर समीक्षा को लेकर दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग, आधिकारिक तथा राजनयिक पासपोर्टधारकों के लिए वीजा से छूट, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम तथा सामग्री प्रशिक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्रों में सहमति पत्रों पर दस्तखत किए।
PunjabKesari
भारत युगांडा के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को तैयार
संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा बुनियादी ढांचा, कृषि तथा डेयरी क्षेत्रों के लिए करीब 20 करोड़ डालर की दो कर्ज सुविधाओं की घोषणा की। मोदी ने दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि ये समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। मोदी ने कहा कि भारत युगांडा के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को तैयार है। मोदी ने कहा कि भारत और युगांडा को सैन्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहिए। उन्होंने युगांडा के सैन्य बल एवं नागरिकों के उपयोग के लिए वाहन एवं एम्बुलेंस देने की घोषणा की।
PunjabKesari
बुनियादी ढांचा तथा आईटी विकास के लिए युगांडा की मदद करेगा भारत
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचा विकास, आईटी तथा विकास के लिए युगांडा की मदद करेगा।’ मोदी ने इस अवसर कामपाला में कैंसर संस्थान को कैंसर थेरैपी मशीन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘इससे युगांडा के साथ-साथ अन्य अफ्रीकी देशों को मदद मिलेगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘युगांडा हमेशा से हमारे दिल के करीब रहा है और भविष्य में भी बना रहेगा। युगांडा के विकास में सहायता देने के लिए भारत हमेशा खड़ा रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम युगांडा का निरंतर समर्थन करते रहेंगे।’
PunjabKesari
पीएम मोदी ने युगांडा के राष्ट्रपति को बताया भारत का पुराना मित्र
युगांडा के राष्ट्रपति को भारत का पुराना मित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2007 में युगांडा की पहली यात्रा उनके जेहन में अब भी बनी हुई है। राष्ट्रपति मुसावेनी ने मोदी की सराहना करते हुए कहा कि सार्वजनिक मामलों में उनके व्यापार प्रबंधन रुख से भारत में काफी बदलाव आया। उन्होंने कहा, ‘नौकरशाही की अराधना करने के बजाय उन्होंने कुशलता को आगे बढ़ाया और इससे भारत को तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने में मदद मिली।’
PunjabKesari
युगांडा को प्रमुख पर्यटक गंतव्य बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र में सहयोग की काफी संभावना है। उन्होंने देश में सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले वाटर पंपों के विनिर्माण और असेंबली के लिए भारतीय विशेषज्ञों से मदद मांगी। साथ ही उन्होंने देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सहायता की मांग की। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!