'पर्ल हार्बर' भर सकेगा अमरीका-जपान के संबंधों के जख्म!(Pics)

Edited By ,Updated: 28 Dec, 2016 04:04 PM

japanese pm shinzo abe and president obama reaffirm ties at pearl harbor

साल 1939-45 के दौरान हुए विश्व युद्ध ने दुनिया की तकदीर बदल कर रख दी थी, लेकिन अमरीकी नौसैनिक अड्डा पर्ल हार्बर पर जापान की ओर से 7 दिसंबर,1941...

पर्ल हार्बर:साल 1939-45 के दौरान हुए विश्व युद्ध ने दुनिया की तकदीर बदल कर रख दी थी, लेकिन अमरीकी नौसैनिक अड्डा पर्ल हार्बर पर जापान की ओर से 7 दिसंबर,1941 को किए गए मात्र 15 मिनट के हमले ने इस युद्ध की तस्वीर ही बदल कर रख दी थी। 


जापान की ओर से अमरीकी नौसैनिक अड्डे पर किए गए इस हमले में जहां 24 सौ से अधिक सैनिक मारे गए थे, वहीं इसमें आठ जंगी जहाज सहित 19 जहाज और 328 अमरीकी विमान पूरी तरह नष्ट हो गए थे। इस हमले के करीब 75 साल पूरे हो गए है।युद्ध काल के शत्रुओं अमरीका एवं जापान के नेताओं ने पर्ल हार्बर की एक साथ यात्रा करके सुलह की शक्ति के बारे में प्रतीकात्मक घोषणा जारी की और संघर्ष का ढोल नहीं पीटने की अपील की।

जापानी लड़ाकू विमान चालकों की आेर से शांत हवाई को युद्ध की आग में झोंकने और अमरीका को द्वितीय विश्व युद्ध में खींचने के 75 साल बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ‘‘सच्चे दिल से संवेदनाएं प्रकट’’ कीं।दोनों नेताओं ने सात दिसंबर 1941 को मारे गए 2,400 से अधिक अमरीकियों को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की और मौन धारण किया।आबे की यात्रा एक एेसे नेता की आेर से पछतावे का हाई प्रोफाइल प्रतीक है जो जापान के युद्धकाल के अतीत को अक्सर संवेदनशील घरेलू मामला मानते हैं।उन्होंने कहा,‘‘हमें युद्ध की भयावहता को दोहराना नहीं चाहिए।’’ आबे ने कहा,‘‘हमें सुलह की शक्ति निकट लेकर आई है और सहिष्णुता की भावना के कारण यह संभव हुआ है।’’

अमरीका के परमाणु बम का निशाना बने हिरोशिमा की आेबामा ने मई में यात्रा की थी।उन्होंने कहा,‘‘मैं मित्रता की भावना के तहत आपका यहां स्वागत करता हूं।’’आबे ने कहा,‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि हम दुनिया को संदेश देंगे कि युद्ध के मुकाबले शांति में जीतने के लिए अधिक होता है और सुलह से प्रतिकार के बजाए अधिक प्रतिफल मिलता है।’’  

आेबामा ने यूएसएस अरिजोना की पृष्ठभूमि में कहा, ‘‘जब घृणा अपने चरम पर होती है, जब हम कबीलाई खींचतान के दौर में वापस पहुंच जाते है, हमें तब भी खुद में सिमटने की इच्छा से बचना चाहिए।’’उन्होंने कहा,‘‘हमें उन लोगों को शैतान बनाने की इच्छा से बचना चाहिए जो हमसे जुदा हैं।’’दोनों नेताओं के बीच एेसे समय में यह मुलाकात हुई है जब आेबामा कार्यालय छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं और अमरीका के आगामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के कारण अमरीका एवं जापान के संबंधों पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!