लेबनान में PM हरीरी ने दिया इस्तीफा, देशवासियों ने मनाई खुशियां

Edited By Tanuja,Updated: 30 Oct, 2019 10:53 AM

lebanon pm resigns amid nationwide protests

लेबनान में लगभग दो सप्ताह से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री साद हरीरी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया...

बेरुतः लेबनान में लगभग दो सप्ताह से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री साद हरीरी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साद हरीरी ने अपने भाषण में कहा, 'मैं आपसे यह नहीं छिपा सकता। मैं अंत तक पहुंच गया हूं। मेरे सभी राजनीतिक साथियों के लिए, आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम लेबनान की रक्षा करें और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएं। आज एक अवसर है और हमें इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए।'

 

जैसे ही प्रधानमंत्री साद हरीरी ने अपने इस्तीफे की घोषणा की, बेरुत में प्रदर्शनकारी देशवासियों ने खुशियां मनाईं और लेबनान का झंडा लहराया। हालांकि बेरुत में मुख्य विरोध स्थल में भीड़ जमा हो जाने के बाद वहां थोड़ी अराजकता फैल गई। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में सेनाओं को तैनात किया गया है। बता दें, 17 अक्टूबर को लेबनान में सरकार ने व्हाट्सएप कॉल पर एक कर लगाने का प्रस्ताव दिया, साथ ही अन्य तपस्या उपायों के साथ, देशभर में आंदोलन छेड़ दिया जिससे लेबनान में हालात बदल गए हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!