स्पाइडरमैन-हल्क जैसे किरदार रचने वाले स्टैन ली का  निधन

Edited By Tanuja,Updated: 13 Nov, 2018 11:28 AM

marvel comics legend stan lee dead at 95

अमेरिका के मशहूर कॉमिक लेखक व  स्पाइडर मैन और द हल्क जैसे सुपरहीरो कैरेक्टर  रचकर एक क्रांति लाने वाले स्टैन ली का निधन हो गया। वह 95 साल के थे। ली अमेरिका में कॉमिक कल्चर लेकर आए...

लॉस एंजिल्सः अमेरिका के मशहूर कॉमिक लेखक व  स्पाइडर मैन और द हल्क जैसे सुपरहीरो कैरेक्टर  रचकर एक क्रांति लाने वाले स्टैन ली का निधन हो गया। वह 95 साल के थे। ली अमेरिका में कॉमिक कल्चर लेकर आए। बीते कुछ सालों से वह कई बीमारियों से पीड़ित थे। ली की बेटी ने हॉलीवुड की एक मैगजीन टीएमजेड को बताया, "मेरे पिता अपने सभी फैन्स से प्यार करते थे। वह एक महान और शानदार व्यक्ति थे।'' न्यूयॉर्क में रहने वाले ली अपने चश्मे के चलते जाने जाते थे और वह अकसर समारोहों में दिखाई देते थे।

स्टैन ली को उनके अंकल ने किशोरावस्था में पहली नौकरी दिलाई। इसमें ली को बतौर फिलिंग आर्टिस्ट कार्टून कैरेक्टर में स्याही भरनी होती थी। एक बार ली ने कहा था, "मुझे एक दिन लगा था कि मैंने एक महान अमेरिकी नॉवेल लिखा और उसमें अपने सही नाम का इस्तेमाल नहीं किया।'' उनका सही नाम स्टैनली लीबर था। ली ने जो कैरेक्टर बनाए उनमें असाधारण शक्ति थी। लोगों को उनमें पूरे ब्रह्मांड में राज करने की ताकत नजर आती थी। ली के बनाए सुपरहीरो दशकों तक छाए रहे।

स्पाइडरमैन हो या ब्लैक पेंथर, एक्समैन, फेंटास्टिक फोर, आयरन मैन, थोर, डॉक्टर स्ट्रेंज, ये सारे एक ब्रांड बन चुके हैं। स्पाइडर मैन, थोर, आयरन मैन की हॉलीवुड में कई फिल्मों की सीरीज आ चुकी हैं। ये फिल्में अरबों कमा चुकी हैं। अपने कैरेक्टर पर बनने वाली फिल्म में ली एक छोटा सा रोल भी करते थे। 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' में ली एक बस ड्राइवर के रोल में दिखाई दिए थे। सॉ और इनसाइडस जैसी फिल्मों के निर्देशक और ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार ने जेम्स वॉन ने ट्वीट किया, "ली सही मायने में लेजेंड थे। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!