कंगाल पाकिस्तान के बैंक लोगों को  बांट रहे आधे छपे नोट,  भड़के लोग (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 13 Mar, 2024 01:24 PM

misprinted rs1000 notes emerge in pakistan national bank

कंगाल पाकिस्तान की आर्थिक मंदहाली  के चलते देश में लोग रोजी-रोटी के लिए तरस  रहे हैं । हालात इतने खराब हैं कि पाकिस्तान का स्टेट बैंक ने ....

इस्लामाबाद: कंगाल पाकिस्तान की आर्थिक मंदहाली  के चलते देश में लोग रोजी-रोटी के लिए तरस  रहे हैं । हालात इतने खराब हैं कि पाकिस्तान का स्टेट बैंक ने  नोट भी अधूरे छापने शुरू कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान ने ऐसे नोट रिलीज कर दिए और लोगों को देने के लिए बैंकों तक भी पहुंचा दिया । पाकिस्तान के एक बैंक कर्मचारी ने ही इन आधे अधूरे छपे बैंक नोट का वीडियो बना लिया। आधे छपे बैंक का वीडियो आने के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पाकिस्तानी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

 

एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। फ्रॉम कराची नाम के हैंडल से लिखा गया, "यह पाकिस्तान सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस कराची के प्रिंटिंग स्टाफ की लापरवाही है और स्टेट बैंक भी उतना ही जिम्मेदार है।" फेसबुक यूजर फैसल बट ने टिप्पणी की, "अगर ये नए बंडल हैं, तो यह स्टेट बैंक का बेहद गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है।" पोस्ट के नीचे एक अन्य ने कमेंट किया, "स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को इसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए।"

 

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, जब आप बैंक और एटीएम से नकदी निकाल रहे हों तो बहुत सावधान रहें। एक-एक नोट की जांच करें।पाकिस्तान के डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने मंगलवार को आधे प्रिंट नोट के मामले की जांच की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स खुद को नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) की मॉडल कॉलोनी शाखा का मैनेजर बता रहा है। शख्स ने 1000 रुपये के दो नोट पकड़े हुए हैं, जो सिर्फ एक तरफ ही छपे हुए हैं।

 

एक और हैरान करने वाली बात है कि इन नोटों के बारे में बैंक कर्मचारियों को भी तब पता चला जब ग्राहकों ने इन आधे प्रिंट नोटों की शिकायत की। वायरल वीडियो में कर्मचारी को कहते सुना जा सकता है कि मुझे नहीं पता कि कितने बंडल पहले भेजे जा चुके हैं। बैंक कर्मचारी के अनुसार उन्हें भी इस बारे में तब पता चला जब एक ग्राहक ने इन्हें लौटा दिया। इसके बाद शख्स एक अन्य बैंक कर्मचारी के मेज के पास कैमरा लेकर पहुंचता है जो नोटों के एक बंडल की जांच कर रहा था। जैसे ही कर्मचारी ने बंडल को पलटना शुरू किया, एक के बाद एक चौथा नोट ऐसा था जो सिर्फ एक ही तरफ से प्रिंट था। मैनेजर ने आगे कहा कि हर बंडल में कम से कम दो नोट इस तरह आधे छपे हुए हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!