जेल में बिगड़ी नवाज शरीफ की तबीयत, डाक्टरों ने बताई जानलेवा बीमारी

Edited By Tanuja,Updated: 22 Oct, 2019 10:27 AM

nawaz sharif platelet count critically low hospitalised

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (69) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया...

पेशावरः जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (69) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया । 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट बहुत ही कम हो गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। नवाज के पर्सनल फीजिशन डॉक्टर अदनान खान ने सोमवार को ट्वीट कर बताया, 'पूर्व पीएम नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट काफी कम हो गया है और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है।'

 

उन्होंने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों से तत्काल हरकत में आने की गुजारिश कर चुके हैं। डॉक्टर खान ने कहा कि वह शरीफ से लाहौर के नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) दफ्तर में मिले और वह काफी बीमार दिख रहे थे। उन्होंने कहा, 'उन्हें (नवाज शरीफ) कई तरह की गंभीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याएं हैं। मामला बेहद अर्जेंसी का है और उन्हें भर्ती कराया जाना चाहिए।' NAB के एक प्रवक्ता ने बताया कि शरीफ को सर्विस हॉस्पिचल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की एक टीम उनका अच्छे से इलाज कर रही है।

 

उन्होंने बताया कि हो सकता है कि सोमवार की पूरी रात शरीफ अस्पताल में भर्ती रहें। विपक्षी पीएमएल-एन के अध्यक्ष और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े भाई की खराब हो रही सेहत के बावजूद उन्हें पहले अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि अगर नवाज शरीफ को कुछ होता है तो प्रधानमंत्री इमरान खान जिम्मेदार होंगे। शरीफ अल अजीजिया करप्शन केस में 7 साल की सजा काट रहे हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!