उत्तर कोरिया के तानाशाह का नया नियम, मास्क नहीं पहनने पर मिलेगी ये गंभीर सजा

Edited By Pardeep,Updated: 24 Jul, 2020 05:30 AM

new rule of dictator of north korea severe punishment for not wearing masks

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क में नजर आने लगे हैं, वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी घबरा गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का ऐलान किया है।

प्‍योंगयांग: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मास्क में नजर आने लगे हैं, वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी घबरा गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का ऐलान किया है। 
PunjabKesari
अमेरिकी न्यूज साइट रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाया है। अब मास्क नहीं पहनने वालों को 3 महीने तक कड़ी मजदूरी करनी होगी। सरकार के इस आदेश से लोगों में खलबली मच गई है। हालांकि, किम जोंग उन के फैसले के खिलाफ जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सकता। 
PunjabKesari
उत्तर कोरिया प्रशासन द्वारा इस आदेश पर अमल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ-साथ कॉलेज और हाईस्कूल छात्रों की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें घूम-घूमकर लोगों पर नजर रखेंगी और जो भी बगैर मास्क के पाया जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी। रेडियो फ्री एशिया ने एक उत्तर कोरियाई अधिकारी के हवाले से बताया कि कड़ी कार्रवाई के आदेश कोरोना के खतरे को देखते हुए जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वालों को 3 महीने तक कड़ी मजदूरी करनी होगी, फिर चाहे वह कोई भी हो।
PunjabKesari
वैसे तो उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों के संबंध में कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन पिछले महीने उत्तर कोरिया से सटे चीनी प्रांतों में संक्रमण की खबरों ने सरकार की बेचैनी बढ़ा दी थी। उसने तुरंत हरकत में आते हुए एक जुलाई से छात्रों को फिर छुट्टी पर भेज दिया था। 

RFA के अनुसार, दो जुलाई को किम जोंग उन की अध्यक्षता में कोरियन वर्कर्स पार्टी की एक बैठक हुई, जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही कई वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए, क्योंकि वे किम जोंग के अनुसार वायरस को नियंत्रित करने में असफल रहे थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!