लादेन के बेटे की निजी जिंदगी का खुला नया राज, जानकर रह जाएंगे हैरान (देखें photos)

Edited By Tanuja,Updated: 03 May, 2018 03:36 PM

omar laden  osama bin laden  british wife

पूरी दुनिया में दहशत मचाने वाले आतंकवादी संगठन अलकायदा का प्रमुख खूंखार खूंखार ओसामा बिन लादेन अपनी  मौत के 7 साल भी सुर्खिंयां बटोर रहा है। इसकी वजह है उसका परिवार जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहा है। सबसे ज्यादा खबरें ओसामा के  बेटे उमर बिन...

लंदनः पूरी दुनिया में दहशत मचाने वाले आतंकवादी संगठन अलकायदा का प्रमुख खूंखार खूंखार ओसामा बिन लादेन अपनी  मौत के 7 साल भी सुर्खिंयां बटोर रहा है। इसकी वजह है उसका परिवार जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहा है। सबसे ज्यादा खबरें ओसामा के  बेटे उमर बिन लादेन को लेकर आती रहती हैं । इस बार भी उमर की निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला राज सामने आया है जिसे जानकर आफ भी हैरान रह जाएंगे।
PunjabKesari
 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उमर ने अपने से 25 साल बड़ी ब्रिटिश महिला से शादी की थी। उसकी वाइफ ओसामा से भी उम्र में एक साल बड़ी थी। उमर की शादी की खबरें साल 2007 में ब्रिटिश मीडिया के जरिए सामने आईं थीं। तब उमर की उम्र 27 साल और उसकी वाइफ जेन की उम्र 51 साल थी। वजेन फिलिक्स ब्राउन ब्रिटेन के चेशायर शहर से हैं और उनकी मुलाकात लादेन के बेटे से उमर से मिस्र में हॉलिडे एन्जॉय करने के दौरान हुई थी।PunjabKesari
उमर की वाइफ जीना ने बताया था कि दोनों ने अप्रैल 2007 में इस्लामी विधि-विधान से शादी की है और दोनों बहुत खुश हैं।  शादी के बाद जेन ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम भी बदलकर जीना महमूद रख लिया था।  जेन ने बताया था कि उन्होंने अपनी शादी को इसलिए दुनिया से छिपाकर रखा, क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनकी फैमिली को बदनामी का सामना करना पड़े। 
PunjabKesari
 शादी के बाद जेन ने कहा था कि वो उमर से इतना प्यार करती हैं कि उन्होंने बिन लादेन परिवार से संबंध जोड़ने के बाद होने वाले नतीजों की भी परवाह नहीं की।शादी के बाद उमर और जेन दोनों अलग-अलग रह रहे थे। जेन ब्रिटेन के चेशायर में रह रही थीं। वहीं उमर कतर में रह रहा था।   जेन ने उमर के लिए ब्रिटेन का वीजा लेने की बहुत कोशिश की, लेकिन फैमिली बैकग्राउंड के चलते वीजा नहीं मिल सका। 
PunjabKesari
जेन ने बताया था कि दूर रहने के बावजूद वो दोनों बहुत खुश थे। वो दोनों रोज फोन और इंटरनेट के जरिए घंटों आपस में बात किया करते थे। दोनों ने 2010 में सेरोगेसी से एक बच्चे के जन्म की भी प्लानिंग कर ली थी, लेकिन एक के बाद एक चार बार IVF ट्रीटमेंट फेल हो गया।  इसी बीच जेन के उमर से तलाक मांगने की खबरें मीडिया में आईं।
PunjabKesari
जेन ने कहा था उमर की मानसिक हालत ठीक नहीं है ऐसे में वो उसके साथ नहीं रह सकती।
 इसके बाद 2015 फिर खबरें आईं कि दोनों खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं। हालांकि, किस देश में रह रहे हैं इसका पता नहीं चला। पर इसके कुछ ही वक्त बाद कतर की गल्फ न्यूज ने दोनों के डिवोर्स की बात कंफर्म कर दी। रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों के बीच सेरोगेट बच्चे के अडॉप्शन को लेकर विवाद था, जिसके चलते शादी टूटी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!