पाक चुनावः सीवरेज के पानी में लेटा नेता, कूड़े के ढेर पर खाया खाना (pics)

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jul, 2018 04:02 PM

pak leader is moving in drain and sewages to seek votes

चुनाव में वोट लेने के लिए नेता सामान्‍यतः हाथ जोड़े  दिखते हैं जैसे वो जनता के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे। ये अलग बात है कि चुनाव परिणाम आने के बाद वे ईद के चांद हो जाते हैं।  ऐसा ही कुछ पाकिस्‍तानी नेताओं का हाल है...

इस्‍लामाबादः चुनाव में वोट लेने के लिए नेता सामान्‍यतः हाथ जोड़े  दिखते हैं जैसे वो जनता के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे। ये अलग बात है कि चुनाव परिणाम आने के बाद वे ईद के चांद हो जाते हैं।  ऐसा ही कुछ पाकिस्‍तानी नेताओं का हाल है। लेकिन यहां का एक उम्मीददवार  अयाज मेमन मोतीवाला  प्रचार का एक अनूठा तरीका अपना कर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खीयां बटोर रहा है।
PunjabKesari
मोतीवाला  शहर की गंदगी को दिखाने और अपने प्रति वोटरों को रिझाने के लिए न सिर्फ गंदगी में लेट गया बल्कि कचरे के बीच खाना खाने बैठ गए।  मोतीवाला कराची के क्षेत्र एनए-243 से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वह अपने इस कदम के द्वारा यह जताना चाहते थे कि लोगों को गंदगी और गलत सीवेज व्यवस्था से काफी परेशानी हो रही है और उनका दुख-दर्द वह जानते हैं।
PunjabKesari
उन्होंने निर्णय लिया कि वह इसके लिए सरकार और विपक्षी दलों को आइना दिखाते हुए जबर्दस्त आंदोलन करेंगे और इसी के तहत उन्होंने पिछले हफ्ते कई घंटे तक गंदे नाले में बैठकर धरना दिया। केवल इतना ही नहीं उन्होंने वहां से एक फेसबुक लाइव भी किया। थोड़ी देर के बार उन्होंने अपने हाथ में पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा भी लहराया और नाले में लेटकर मुस्काते हुए अपने समर्थकों से फोटो भी खिंचवाया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!