अपने पार्टी नेता की गिरफ्तारी पर भड़के इमरान खान,  कहा-पाकिस्तान बन रहा 'Banana रिपब्लिक'

Edited By Tanuja,Updated: 18 Aug, 2022 01:48 PM

pakistan  descending into a banana republic  says former pm imran khan

पाकिस्तान  के पूर्व प्रधानमंत्री व तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख  नेता इमरान खान ने अपने पार्टी नेता शाहबाज गिल की गिरफ्तारी को लेकर शहबाज सरकार पर उंगली उठाई...

इस्लामाबादः पाकिस्तान  के पूर्व प्रधानमंत्री व तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख  नेता इमरान खान ने अपने पार्टी नेता शाहबाज गिल की गिरफ्तारी को लेकर शहबाज सरकार पर उंगली उठाई है। बुधवार को इस विवाद पर इमरान खान ने कहा कि "पाकिस्तान एक Banana रिपब्लिक  यानि राजनीतिक और आर्थिक रूप से कमजोर  अस्थिर देश) बन रहा है"।  इमरान का दावा है कि यह उन्हें और उनकी पार्टी को निशाना बनाने की साजिश है। गिल को 9 अगस्त को टेलीविजन पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी  पर  पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  

 

गिल के बयान को  देश के मीडिया प्राधिकरण द्वारा अत्यधिक नफरत से भरा और देशद्रोही माना गया था। इस्लामाबाद पुलिस के अनुरोध पर एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को गिल की दो दिन की हिरासत को मंजूरी दे दी। अदालत ने गिल को इस्लामाबाद पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला तब किया जब एक अदालत ने उसकी दो दिन की हिरासत बढ़ाने के पुलिस अनुरोध को खारिज कर दिया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश ने जांच अधिकारी को प्रतिवादी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने और अदालत को रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया। इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया है कि गिल को पहले पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किया गया और अब उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है।

 

इमरान खान ने गिल को अस्पताल ले जाने के वीडियो के साथ ट्वीट किया और लिखा कि, सभ्य दुनिया हमारे बर्बरता के स्तर को देख कर चौंक जाएगी। सबसे बुरी बात यह है कि यातना के माध्यम से एक उदाहरण बनाने के लिए एक आसान लक्ष्य चुना गया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, इस बीच एनएस, मरियम, एमएफआर, एजेड, जिनमें से सभी ने सबसे खराब तरीके से और बार-बार दुर्भावनापूर्ण और लक्षित बयानों के माध्यम से राज्य संस्थानों पर हमला किया है। इस बीच पीटीआइ नेता गिल जो इमरान खान के करीबी सहयोगी हैं, को स्वास्थ्य की स्थिति में पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (PIMS) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

 

वहीं, शाहबाज गिल को फिर से पुलिस रिमांड में भेजे जाने पर इमरान खान ने चिंता जताई है।उन्होंने कहा, जब उनका अपहरण किया गया था और एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया था और फिर पुलिस स्टेशन में उन्हें यातना दी गई थी, जिसके कारण वह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की नाजुक स्थिति में है। यह हमारे खिलाफ जबरन झूठे बयान देकर मुझे और पीटीआई को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा है जैसा कि वे सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के खिलाफ करते रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!