इमरान सरकार ने CPEC पर उठाए सवाल, पाक सेना प्रमुख पहुंच गए चीन

Edited By Tanuja,Updated: 17 Sep, 2018 06:06 PM

pakistan army chief visits china amidst cpec tensions

पाकिस्तान की नई  इमरान खान सरकार के आर्थिक सलाहकार  द्वारा चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर ( CPEC) पर उठाए गए सवालों के बाद  पाक सेना प्रमुख तीन दिन की यात्रा पर चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे हैं।

इस्लामाबादः पाकिस्तान की नई  इमरान खान सरकार के आर्थिक सलाहकार  द्वारा चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर ( CPEC) पर उठाए गए सवालों के बाद  पाक सेना प्रमुख तीन दिन की यात्रा पर चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे हैं। इससे पहले इस्लामाबाद में चीन के राजदूत ने पाकिस्तान के आर्थिक सलाहकार को तलब किया था। इस यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख की  पाकिस्तान में 60 बिलियन डॉलर के चीनी निवेश वाले आर्थिक कॉरिडोर परियोजना की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की है। गौरतलब है कि इमरान खान की सरकार के सामने आर्थिक सलाहकार का मत है कि पाकिस्तानी कंपनियों के हित को देखते हुए इस परियोजना को कुछ दिनों  के लिए टाल दिया जाना चाहिए।
PunjabKesari
इस दलील के साथे पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाउद ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार को इस समझौते पर काम को एक साल के लिए रोक देना चाहिए। उन्होंने  यह भी सलाह दी कि यदि सरकार के लिए संभव हो तो इस समझौते को कम से कम 5 साल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए। गौरतलब है कि पाकिस्तान के आर्थिक सलाहकार रज्जाक एक जाने-माने पाकस्तानी कारोबारी हैं। रज्जाक की कंपनी डेस्कॉन इंजीनियरिंग रियल एस्टेट, केमिकल और पावर सेक्टर में काम करती हैं। वहीं डेस्कॉन इंजीनियरिंग पाकिस्तान की पहली मल्टीनेशनल कंपनी है जो 6 देशों में अपने कारोबार का विस्तार कर चुकी है। 
PunjabKesari
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने भी संकेत दिया था कि वह पाकिस्तान के साथ 2006 में हुए इस आर्थिक करार को नए सिरे से करने के लिए तैयार है।  मामले से जुड़े लोगों का मानना है कि दोनों देशों के बीच यह विवाद 62 बिलियन डॉलर के इकोनॉमिक कॉरिडोर के उस हिस्से से संबंधित है जो मौजूदा समय में एशिया को यूरोप से जोड़ने के लिए तैयार किया जाना है। वहीं इस विवाद में ग्वादर पोर्ट के विस्तार और रोड और रेल नेटवर्क समेत पावर प्लांट परियोजना शामिल है। अब देखना यह होगा कि सेना प्रमुख के इस दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के  साथ आर्थिक कॉरिडोर पर क्या रुख अपनाते हैं?  नए पाकिस्तान के नारे के चलते वह पाकिस्तानी कंपनियों के हित को बीच में रखेंगे या फिर पूर्व सरकारों के फैसले पर ही आगे बढ़ने की मजबूरी का सामना करेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!