पाकिस्तान को मित्र देशों ने नहीं दी भीख, अब IMF से मांगेगा मदद

Edited By shukdev,Updated: 09 Oct, 2018 06:58 PM

pakistan can ask for  6 7 billion aid from imf

नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान लंबित भुगतान के संकट से पार पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 6-7 अरब डॉलर की मदद मांग सकता है। पाकिस्तान ने मित्र राष्ट्रों द्वारा मदद से मना किए जाने के बाद मजूबर होकर यह निर्णय किया है। पाकिस्तान के...

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान लंबित भुगतान के संकट से पार पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 6-7 अरब डॉलर की मदद मांग सकता है। पाकिस्तान ने मित्र राष्ट्रों द्वारा मदद से मना किए जाने के बाद मजूबर होकर यह निर्णय किया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने आईएमएफ से मदद मांगने को सहमति दे दी है।

PunjabKesariउमर ने रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए तथा शीर्ष अर्थशास्त्रियों से परामर्श के बाद सरकार ने आईएमएफ से राहत पैकेज के लिए संपर्क करने का निर्णय किया है।’ जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पाकिस्तान आईएमएफ से 6-7 अरब डॉलर की मदद मांग सकता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि सरकार ने यह निर्णय तब लिया है जब मित्र राष्ट्रों ने मदद से इंकार कर दिया, वह भी तब जब इमरान खुद ‘भीख का कटोरा’ लेकर सऊदी अरब जा चुके हैं।

PunjabKesariसूत्रों के अनुसार पाकिस्तान को चालू खाता घाटा से निपटने के लिए तत्काल नौ अरब डॉलर की जरूरत है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के एक हालिया आकलन के अनुसार पाकिस्तान को चालू वित्त वर्ष में बाहरी कर्ज की देनदारियों के भुगतान के लिए 11.7 अरब डॉलर की जरूरत है।

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को 1980 के बाद से अब तक 12 बार राहत पैकेज की जरूरत पड़ चुकी है। सबसे अंतिम पैकेज सितंबर 2013 में आईएमएफ ने 6.6 अरब डॉलर के ऋण के जरिए दिया था। इस बीच, एएफपी की एक खबर के मुताबिक आईएमएफ ने कहा है कि पाकिस्तान ने फिलहाल राहत पैकेज के लिए उससे संपर्क नहीं किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!