कोरोना संकट: पाक में डॉक्टर्स के पास नहीं मास्क और दस्ताने, 1 की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 23 Mar, 2020 04:50 PM

pakistan doctor dies amid strike threat over lack of protection

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 से ज्यादा हो गई है जबकि 6 ...

 

पेशावरः पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 से ज्यादा हो गई है जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कोरोना संक्रमण से देश को बचाने के काम में जुटे डॉक्टर्स के पास ही प्रोटेक्टिव गियर्स जैसे मास्क, सूट और दस्तानों की भारी कमी है। गिलगित बल्तिस्तान में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद बवाल मच गया है और अब पाकिस्तान में डॉक्टर्स की बड़ी हड़ताल का खतरा मंडरा रहा है।

 

मौत की वजहों पर इमरान ने साधी चुप्पी
पाकिस्तानी प्रांत गिलगित बल्तिस्तान के अधिकारी शाह ज़मान ने रविवार को बताया कि ईरान से लौटे श्रद्धालुओं की जांच कर रहे डॉक्टर ओसामा रियाज़ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। पहले उनकी मौत की वजहों पर पाकिस्तानी सरकार ने चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब ये सपष्ट हो गया है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण से ही हुई है। दक्षिण एशियाई देशों में पाकिस्तान में ही कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले सिंध प्रांत में सामने आए हैं जो कि ईरान से सटा हुआ इलाका है। इमरान सरकार ने माना कि रियाज के अलावा कई और डॉक्टर्स में कोरोना संक्रमण के लक्षण नज़र आए हैं।

 

डॉक्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के अध्यक्ष डॉक्टर असफंदयार खान ने रविवार को इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस कर इमरान सरकार को चेतावनी दी है कि या तो डॉक्टर्स को सुविधाएं दी जाएं, उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए नहीं तो एक बड़ी हड़ताल के लिए तैयार रहें। असफंदयार ने कहा- बिना प्रोटेक्टिव गियर्स के कोरोना संक्रमितों का इलाज करना डॉक्टर्स के लिए आत्महत्या करने जैसा है। अगर ऐसा ही चलता रहा और डॉक्टर्स को सुविधाएं नहीं मिलीं तो कोई भी किसी कोरोना मरीज को छूने के लिए तैयार नहीं होगा। असफंदयार ने जल्द से जल्द प्रोटेक्टिव गियर्स न मिलने की स्थिति में हड़ताल की भी धमकी दी।

 

 पाक सरकार की कोशिशें नाकाम
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ज़फर मिर्जा ने शनिवार को देश की डॉक्टर एसोसिएशन के साथ एक मीटिंग की और भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द सभी ज़रूरी चीजें मुहैया करा दी जाएंगी। हालांकि एक ही दिन बाद हड़ताल की चेतावनी जाहिर करती है कि इमरान सरकार डॉक्टर्स को समझाने में विफल नज़र आ रही है। ज़फर ने ट्वीट कर कहा था कि डॉक्टर्स के लिए 125000 इक्विपमेंट्स खरीदे जा चुके हैं और पाकिस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद अफज़ल जल्द ही ये सामान अस्पतालों में पहुंचवा देंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!