PoK के "प्रधानमंत्री" राजा हैदर ने चुनावों को लेकर PM इमरान को दी धमकी

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jul, 2021 04:12 PM

pok pm raja haider threatens sit in against imran khan meddling in polls

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) के तथाकथित प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) के तथाकथित प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कब्जे वाले क्षेत्र में आगामी चुनाव में सीधे दखल देना बंद नहीं किया तो वह इस्लामाबाद में धरना देंगे। इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार पर कब्जे वाले क्षेत्र के संविधान को "अपमानजनक और उल्लंघन" करने का आरोप लगाते हुए, हैदर ने सवाल किया कि क्या सरकार कब्जे वाले क्षेत्र के लोगों को अपना "गुलाम" मानती है।

 

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री  खुलेआम  PoK संविधान का अपमान और उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए मैं अपना मामला पाकिस्तान के लोगों के सामने रखना चाहता हूं।" हैदर ने दावा किया कि उनकी पार्टी का PoK में एक बार फिर सरकार बनाना तय है इसलिए इमरान परेशान हैं और देश के हितों में सेंध लगा रहे हैं।

 

बता दें कि कोरोनवायरस के दोबारा पैर पसराने के खतरे के कारण दो महीने के लिए चुनाव स्थगित करने की अपील के बावजूद PoK में 25 जुलाई को विधान सभा के लिए आम चुनाव होंगे। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में विधानसभा चुनाव कराया था। हैदर ने चुनाव को "चोरी" करने के पाकिस्तान सरकार के प्रयासों के खिलाफ प्रतिरोध की चेतावनी दी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!