राजनीतिक फैसले मतदान केंद्रों पर लिए जाने चाहिए, अदालतों में नहीं : अब्बासी

Edited By Isha,Updated: 01 Apr, 2018 02:42 PM

political decisions should be taken at polling booths not in courts abbasi

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि राजनीतिक निर्णय मतदान केंद्रों पर लिए जाने चाहिए न कि अदालतों में। अब्बासी का यह बयान स्पष्ट तौर पर उनके

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि राजनीतिक निर्णय मतदान केंद्रों पर लिए जाने चाहिए न कि अदालतों में। अब्बासी का यह बयान स्पष्ट तौर पर उनके पूर्ववर्ती नवाज शरीफ को उच्चतम न्यायालय द्वारा अपदस्थ किए जाने के संदर्भ में था। उच्चतम न्यायालय ने68 साल के शरीफ को पिछले साल जुलाई में पनामा पेपर मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।

डेरा गाजी खान में कल एक जनसमूह को संबोधित करते हुए अब्बासी ने कहा किच्च् मतदाताओं को राजनीतिक फैसले लेने दें। डॉन न्यूज ने उनके हवाले से कहा, च्च् राजनीतिक फैसले मतदान केंद्रों पर लिए जाते हैं, अदालतों में नहीं। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश मियां साकिब निसार से मुलाकात के कई दिनों बाद अब्बासी की यह टिप्पणी सामने आई है। इस मुलाकात और उसके बाद न्यायाधीश निसार द्वारा प्रधानमंत्री को निवेदक बताने से शरीफ गुस्से में आ गए थे। उन्होंने बाद में सार्वजनिक तौर पर अब्बासी को इस मुलाकात पर अपनी स्थिति साफ करने को कहा था।

अब्बासी ने कहा, यह अजीब परंपरा है कि जो कोई भी देश की समस्या हल करता है उसे अदालतों में घसीटा जाता है, पद से हटा दिया जाता है और लोगों से दूर करने के प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने चेताया, यह पाकिस्तान की परंपरा नहीं है। यह परंपरा पाकिस्तान में राजनीति को सम्मान नहीं दिला सकती। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का फैसला अदालती फैसलों से हमेशा महत्त्वपूर्ण होता है। इनमें से कुछ अदालती फैसलों को उन्होंने विवादित और इतिहास द्वारा अस्वीकार्य भी बताया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!