कतर एयरवेज को पछाड़, इस एयरलाइंस ने बनाया सबसे लंबी उड़ान भरने का कीर्तिमान

Edited By Pardeep,Updated: 13 Oct, 2018 12:43 AM

qatar airways overtook the longest flying record made by this airline

विश्व की सबसे लंबी उड़ान भरकर एयरबस का एक जेटलाइनर विमान शुक्रवार को नेवार्क पहुंच गया। सिंगापुर से नेवार्क की यह उड़ान करीब 18 घंटे की थी। यह 2013 में बंद हो चुके हवाईमार्ग पर पुन: परिचालन की शुरुआत भी है। सिंगापुर एयरलाइंस के विमान एसक्यू22 ने...

न्यूयॉर्कः विश्व की सबसे लंबी उड़ान भरकर एयरबस का एक जेटलाइनर विमान शुक्रवार को नेवार्क पहुंच गया। सिंगापुर से नेवार्क की यह उड़ान करीब 18 घंटे की थी। यह 2013 में बंद हो चुके हवाईमार्ग पर पुन: परिचालन की शुरुआत भी है। सिंगापुर एयरलाइंस के विमान एसक्यू22 ने सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे से बुधवार की रात 11 बजकर 23 मिनट पर उड़ान भरी और करीब 18 घंटे के हवाई सफर के बाद शुक्रवार की सुबह 5.29 बजे नेवार्क पहुंचा। यह उड़ान 17 घंटे 52 मिनट की रही। 

हालांकि, उड़ान का तय समय 18 घंटे 25 मिनट था। इस विमान में 150 यात्री तथा चालक दल के 17 सदस्य सवार थे। इसने उड़ान के दौरान 10,250 मील यानी 16,500 किलोमीटर का सफर तय किया। इससे पहले सबसे लंबी उड़ान का कीर्तिमान कतर एयरवेज के फ्लाइट921 के नाम था। ऑकलैंड से दोहा के इस सफर में 17 घंटे 40 मिनट का समय लगता है।      
    

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!