अदालत ने दिया जुमा और उनके सहयोगियों की जब्त संपत्ति लौटाने का आदेश

Edited By Tanuja,Updated: 30 May, 2018 02:54 PM

s africa court overturns seizure of zuma allies  assets

दक्षिण अफ्रीका की अदालत ने  फर्जीवाड़ों के आरोपों में सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा  और उनके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के दौरान जब्त की गई संपत्ति लौटाने का आदेश दिया है...

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की अदालत ने  फर्जीवाड़ों के आरोपों में सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा  और उनके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के दौरान जब्त की गई संपत्ति लौटाने का आदेश दिया है।  जुमा पर लगे आरोपों में गुप्ता कारोबारी परिवार केंद्र में हैं, जिनपर जुमा से सरकारी समझौतों के लाभ अपने पक्ष में कराने का आरोप है। 

जांच के दौरान  कई घर, दफ्तर, खेत, आलीशान गाड़ियां और एक निजी विमान जब्त किए गए थे। न्यायाधीश फिलिप लोब्सर ने  कहा कि अगली सुनवाई से पहले इन संपत्तियों को जब्त करने का कोई ‘उचित’ आधार नहीं है।

75 साल के जुमा के खिलाफ लगातार बढ़ते आरोप से उनकी पार्टी अफ्रीकन नैशनल कांग्रेस (एएनसी) पहले ही परेशान थी और वह आम चुनाव से पहले जुमा को हटाकर खुदको बेदाग दिखाना चाहती थी। अपनी छवि बचाए रखने की कोशिश में एएनसी ने पिछले साल दिसंबर में जुमा को हटाकर सिरिल रमफोसा को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!