पादने का वीडियो शेयर कर होना चाहता था फेमस, गंवानी पड़ी नौकरी (video)

Edited By Isha,Updated: 21 Sep, 2018 12:16 PM

security guard who posted viral video of himself farting at work gets fired

आजकल लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। फ्लोरिडा में एक सिक्योरिटी गार्ड ने मशहूर होने के लिए फार्ट यानी पाद का सहारा लिया। सुनने में बेशक यह...

फ्लोरिडाः आजकल लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। फ्लोरिडा में एक सिक्योरिटी गार्ड ने मशहूर होने के लिए फार्ट यानी पाद का सहारा लिया। सुनने में बेशक यह घिनौना लगता हो, लेकिन यह सच है।

पॉल नाम के सिक्योरिटी गार्ड का काम में मन कम ही लगता था। उसने इंस्टाग्राम का सहारा लेकर मशहूर होने की तरकीब निकाली। पॉल ने पॉलफार्ट नाम से इंस्टग्राम पर अकाउंट बनाया, जिससे वह अक्सर अपने फार्ट का गंदा वीडियो अपलोड करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉल ने एक दिन मजाक-मजाक में फार्ट का वीडियो बनाया और अपने दोस्तों को दिखाया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paul Flart (@paulflart) on Mar 25, 2018 at 4:08pm PDT


पॉल के दोस्तों ने उसके इस घिनौने वीडियो की तारीफ क्या कर दी, उसने इसे सीरियसली ले लिया। इसके बाद पॉल अक्सर ऐसे वीडियो बनाने लगा और सोशल मीडिया पर शेयर करना लगा। ऐसा करने से पॉल के 6 महीने में ही 74 हजार फॉलोअर्स बढ़ गए। जब फार्ट का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगे तो पॉल को नौकरी से निकाल दिया गया।
PunjabKesari
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पॉल 6 महीने से एक हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था और इसी दौरान वह यह वीडियो बनाता था। पॉल के ये वीडियो जैजब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, अस्पातल प्रशासन को लोगों ने  इस बारे में बताया, इसके बाद अपने काम को गैरजिम्मेदाराना ढंग से लेने की वजह से गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!