छात्र ने नकल का ढूंढा अनोखा तरीका, जानकर रह जाएंगे दंग !

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jul, 2017 11:58 AM

student cheats in exam by writing under her nails

पेपर में नकल करने के न जाने आपने कितने तरीके सुने और देखे होंगे लेकिन आज आपको एक ऐसे नकल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं ...

सिडनीः पेपर में नकल करने के न जाने आपने कितने तरीके सुने और देखे होंगे लेकिन आज आपको एक ऐसे नकल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।  एक  छात्र ने अपने फिजिक्स के पेपर में नकल करने का एक अनोखा तरीका निकाला। इसछात्र  ने फिजिक्स के एक फॉर्मूले को बहुत ही छोटा छोटा लिखा और उसके बाद उसे अपने हाथ के नाखूनों के अंदर चिपका लिया। छात्र के हाथ के नाखून थोड़े बड़े थे। उसने पेपर पर फॉर्मूले को इस तरह लिखा कि उसकी 2 लाइन उसके एक नखून में आ गईं। इस फोटो को नेल्ड द एग्जाम ने सोशल मीडिया में अपलोड किया है।
PunjabKesari
जब इसकी फोटो सोशल मीडिया में आई तो लोगों ने इस पर शानदार कमेंट भी किए। उन्होंने कहा कि इन फॉर्मूलों को तो आसानी से याद किया जा सकता था। एक यूजर ने लिखा सोचो, जितना टाइम और दिमाग इसने इस पर्ची को बनाने में लगाया होगा, इतने टाइम में तो इन्हें याद किया जा सकता था। एक यूजर ने लिखा कि तब तो याद किया ही जा सकता है जब फॉर्मूला सरल हो।

एक यूजर ने लिखा कि ऐसा करके मैं भी एक टैस्ट पास कर सकता था। पर मैंने ऐसा नहीं किया। ऐसा करना गलत होता। मेरे पास इसके लिए बैकअप था इसलिए मैं घबराया नहीं। एक यूजर ने लिखा मुझे अपनी आत्मसंतुष्टि करनी थी और ऐसा करने का एकमात्र तरीका मुझे यही मिला। चाहे उन्हें याद किया जाए या नहीं पर वह मेरे पास होंगे। इसीलिए यह सूत्र लिखे थे। वास्तव में इनकी जरूरत नहीं थी। बस घबराहट हो रही थी इसलिए ऐसा किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!