बेटे के अंगदान के लिए मां कर चुकी थी दस्तखत, अचानक होश में आ करने लगा बातें

Edited By Isha,Updated: 09 May, 2018 05:50 PM

the mother had gone for the son s ancestry the sign was started suddenly

कई बार हमारे जीवन में एेसे चमत्कार हो जाते है जिस पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है। एेसे ही एक चमत्कार अमेरिका में हुआ है जहां में ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के लिए मां दस्तखत कर चुकी थी,

इंटरनैशनल डेस्कः कई बार हमारे जीवन में एेसे चमत्कार हो जाते है जिस पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है। एेसे ही एक चमत्कार अमेरिका में हुआ है जहां में ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के लिए मां दस्तखत कर चुकी थी, लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटने से एक दिन पहले बच्चे ने अपनी आंखें खोल लीं। 
PunjabKesari अमेरिका में दो महीने पहले एक हादसे में 13 साल का लड़का ट्रेंडन मैककिनले जख्मी हो गया। इस हादसे में उसके सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था। इससे उसके सिर में गहरी चोट आई और कोमा में चला गया। दो महीने से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर था। उसे डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। जब उसकी मां जेनिफर को बेटे के ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं बची तो उसने बेटे के अंगदान का फैसला किया, ताकि दूसरे बच्चों को जीवन मिल सके।
PunjabKesari
इसके बाद मां ने ऑर्गन डोनेशन फॉर्म पर दस्तखत कर दिए। डॉक्टरों ने ऐसे पांच बच्चों को तलाश कर लिया, जिन्हें ट्रेंडन के अंग लगाए जाने थे। डॉक्टरों ने उसका लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे एक दिन पहले ही अचानक ट्रेंडन को होश आ गया। वो अपनी मां से बात करने लगा। यह देखकर डॉक्टर हैरान हो गए। वे इसे मेडिकल का चमत्कार बता रहे हैं। 
PunjabKesari
होश आने पर ट्रेंडन ने बताया- टक्कर के बाद मैं पत्थर से टकराकर गिर गया। इसके बाद मेरे ऊपर से ट्रक गुजर गया। इसके अलावा मुझे कुछ याद नहीं है। जेनिफर ने बेटे के चमत्मकारिक रूप से होश में आने की कहानी सोमवार को बयां की।
PunjabKesari
जेनिफर के मुताबिक- 22 मार्च को मेरी उम्मीद उस वक्त टूट गई, जब मैंने बेटे को बिना हरकत के पड़े हुए 15 मिनट तक देखा। तब मैंने बेटे के अंगदान के लिए फॉर्म भर दिया। अगले दिन ट्रेंडन का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटना था, उससे पहले मौत की पुष्टि करने के लिए उसका फाइनल ब्रेन टेस्ट भी होना था। इस वक्त चमत्कार हुआ। ट्रेंडन ने आंख खोलीं। इस हरकत के बाद डॉक्टर्स ने उसकी तीसरी सर्जरी की। उस सर्जरी के बाद ट्रेंडन पूरी तरह सक्रिय हो गया। अब वह चल सकता है, बात करता है, किताब पढ़ता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!