चीनी ने बनाई दोपहिया इलेक्ट्रिक कार तैयार, माउस से होती है कंट्रोल

Edited By Tanuja,Updated: 20 Jun, 2018 01:01 PM

two wheeled electric car of the future is being tested in china

एक चीनी इंजिनियर ने माऊस से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक कार बना कर दुनिया को हैरान कर दिया है। झू लिंग्युन (Zhu Lingyun) ने  1961 में बने फोर्ड के एक कार मॉडल का फ्यूचर बेस्ड दोपहिया वर्जन डिजाइन किया है जिसे चीन में टेस्ट किया जा रहा है...

बीजिंगः एक चीनी इंजिनियर ने माऊस से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक कार बना कर दुनिया को हैरान कर दिया है। झू लिंग्युन (Zhu Lingyun) ने  1961 में बने फोर्ड के एक कार मॉडल का फ्यूचर बेस्ड दोपहिया वर्जन डिजाइन किया है जिसे चीन में टेस्ट किया जा रहा है।   इस टू व्हीलर कार में न तो स्टीयरिंग वील है और न ही ऐक्सेलरेशन के लिए पेडल। 
PunjabKesari
इसे एक कम्प्यूटर माउस और 24 इंच की स्क्रीन से कंट्रोल किया जाता है। यह कार स्वत: ही चल सकती है और इसकी 2020 में बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। 
चीन की Beijing Lingyun Intelligent Technology कंपनी इस कार को पब्लिक यूज के लिए बनाना चाहती है। इसे बनाने वाले Zhu ने ब्लूमबर्ग को बताया कि उन्हें लगता है कि यह अर्बन ट्रांसपोर्टेशन का भविष्य है।

एक एक एनर्जी सेविंग स्कूटर है और इसे मैनेज करना भी आसान है। Zhu ने पांच साल पहले इंटरनेट पर Ford Gyron के बारे में पढ़ा और जाना। उन्होंने तभी तय कर लिया कि उन्हें अपनी कार बनानी है। 2014 में उन्होंने Lingyun स्टार्टअप शुरू किया और तब इसमें तीन एंप्लायीज थे। अब यह कंपनी 60 मिलियन डॉलर की हो गई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!