US के एक्शन पर चीन का पलटवारः अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया बैन, कहा- "तिब्बत में न दें दखल"

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jul, 2020 05:11 PM

urge us to stop interfering  now china slaps visa restrictions

भारत के साथ सीमा विवाद के अलावा चीन की पाकिस्तान और नेपाल पर दादागिरी बढञती जा रहा है। हांगकांग, वियतनाम, श्रीलंका के ...

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के साथ सीमा विवाद के अलावा चीन की पाकिस्तान और नेपाल पर दादागिरी बढञती जा रहा है। हांगकांग, वियतनाम, श्रीलंका के अलावा आस्ट्रेलिया भी ड्रेगन के निशाने पर हैं। इस बीच कोरोना वायरस व ट्रेड को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनाव  लगातार बढ़ता जा रहा है। तिब्बत में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर वाशिंगटन की तरफ से चीन के अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंध के जवाब में बीजिंग ने पलटवार करते हुए सख्त कदम उठाया है।

PunjabKesari

चीन ने बुधवार को कहा कि तिब्बत को लेकर अमेरिका के ‘अहंकारी’ व्यवहार के चलते वह अमेरिकी नागरिकों पर वीजा बैन लगाएगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंत्रालय की ब्रीफिंग करते हुए इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बीजिंग तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (टीएआर) में विदेशी हस्तक्षेप की इजाजत नहीं देगा। यह प्रांत भारत की सीमाओं से लगा हुआ है जो दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिबंधित और सेंसर्ड क्षेत्र है। 

PunjabKesari

पहले ही तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) में आने के लिए विदेशियों पर प्रतिबंध लगा रखा है और ये न सिर्फ अमेरिका बल्कि खासतौर पर राजनयिकों और पत्रकारों पर है। वह सिर्फ सीमित संख्या में विदेशी पर्यटकों को अनुमति दे रहा है और आमंत्रित मेहमानों के साथ हमेशा हैंडर्स होते हैं। मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने तिब्बती क्षेत्रों में चीनी सरकार की तरफ से मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका कुछ चीनी अधिकारियों के वीजा पर रोक लगाएगा क्योंकि बीजिंग अमेरिकी राजनयिकों, पत्रकारों और पर्यटकों को यात्रा को रोकता है।

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!