हवाई में एक अरब डॉलर की लागत से मिसाइल रक्षा राडार लगाएगी अमरीकी सेना

Edited By Isha,Updated: 27 Jun, 2018 09:58 AM

us army will set up missile defense radar at a billion dollars in hawaii

अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया या अन्य किसी देश की ओर से दागी गयी बैलिस्टिक मिसाइलों की पहचान कर उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखने वाली मिसाइल रक्षा राडार प्रणाली हवाई में लगाना चाहती है। देश को मिसाइल

होनोलुलुः अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया या अन्य किसी देश की ओर से दागी गयी बैलिस्टिक मिसाइलों की पहचान कर उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखने वाली मिसाइल रक्षा राडार प्रणाली हवाई में लगाना चाहती है। देश को मिसाइल हमलों से बचाने के लक्ष्य से लगाये जाने वाले इस राडार पर करीब एक अरब डॉलर का खर्च आएगा। यह प्रणाली फर्जी और असली मिसाइलों मे फर्क करन में सक्षम होगी।

फिलहाल नकली मिसाइल दाग कर मिसाइल रक्षा प्रणालियों को गुमराह कर दूसरी मिसाइल से सटीक निशाना साधा जा सकता है। हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर ब्रायन स्कात्ज का कहना है कि राडार अलास्का मिसाइलों को सटीक जानकारी प्रदान करेगा। अलास्का एक मिसाइल है , जिसका काम देश की ओर दागी गयी मिसाइलों को बीच में ही नष्ट करना है।      
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!