चीन से जुड़े मामलों पर अमरीका हर पल सतर्क, रख रहा है टेढ़ी नजर

Edited By Isha,Updated: 01 May, 2018 03:44 PM

us eyes on america alert every moment trump administration keeps watch

भले ही अमेरिका चीन से व्यापार वार्ता के लिए तैयार हो गया हो, लेकिन ऐसा अब भी कहा नहीं जा सकता कि दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है। चीन से जुड़े मामले में अमेरिका हर पल सतर्क रहता है, इसी कारण वह चीनी शोधकर्ताओं पर

वॉशिंगटनः भले ही अमेरिका चीन से व्यापार वार्ता के लिए तैयार हो गया हो, लेकिन ऐसा अब भी कहा नहीं जा सकता कि दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है। चीन से जुड़े मामले में अमेरिका हर पल सतर्क रहता है, इसी कारण वह चीनी शोधकर्ताओं पर टेढ़ी नजर रखे हुए है।  अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन चीनी नागरिकों को अमेरिकी विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में संवेदनशील अनुसंधान करने से रोकने के लिए सख्त उपायों पर विचार कर रहा है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि इससे चीनी नागरिक बौद्धिक रहस्य प्राप्त कर सकते हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, 'व्हाइट हाउस इस बात पर चर्चा कर रहा है कि चीनी नागरिकों की अमरीका में पहुंच सीमित की जाए, जैसे उनके लिए उपलब्ध कुछ प्रकार के वीजा को प्रतिबंधित करना और चीनी शोधकर्ताओं से संबंधित नियमों का विस्तार करना, जो अमेरिकी कंपनियों और विश्वविद्यालयों में सैन्य या खुफिया मूल्य के साथ परियोजनाओं पर काम करते हैं।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!