अमेरिकी मेल बम मामले के संदिग्ध पर लगे 30 अभियोग

Edited By Tanuja,Updated: 10 Nov, 2018 03:10 PM

us mail bomb suspect indicted on 30 counts in new york

अमेरिकी अभियोजकों ने न्यूयार्क में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों को पाइप बम भेजने के आरोपी पर ऐसे अभियोग लगाए हैं जिसमें उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है...

 न्यूयार्कः अमेरिकी अभियोजकों ने न्यूयार्क में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों को पाइप बम भेजने के आरोपी पर ऐसे अभियोग लगाए हैं जिसमें उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। आरोपी सीजर सायोक जिस वैन में रहता था उसमें ट्रंप के समर्थन में और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति विरोध वाले स्टिकर लगे थे।

उसे 26 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था और उस पर सनशाइन स्टेट में 5 आरोपों में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपी को बाद में न्यूयार्क ले जाया गया और इस सप्ताह की शुरुआत में उसे मैनहट्टन की अदालत में पेश किया गया।  इसके बाद उस पर 30 अभियोग लगाए जाने की बात सामने आई।

सायोक पर अब 16 विस्फोटक उपकरण भेजने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं इससे पहले कानून लागू कराने वाले अधिकारियों ने कहा था कि सायोक ने अमेरिकी राष्ट्रपति के 11 आलोचकों को 13 अलग-अलग विस्फोटक उपकरण भेजे थे।  इसके अलावा, उस पर प्रत्येक मेल बम के लिए जनसंहार के हथियार के इस्तेमाल के पांच-पांच आरोप भी लगाए गए हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!