अमेरिका ने हथियार तस्करी करने वाला जहाज़ किया जब्त, ब्रिटेन ने अवैध मादक पदार्थ पकड़े

Edited By Tanuja,Updated: 24 Jan, 2022 11:42 AM

us navy detains smuggling ship uk seizes drugs in mideast waters

अमेरिकी नौसेना ने रविवार को घोषणा की कि उसने पिछले साल यमन को हथियारों की तस्करी करते हुए पकड़े गए जहाज को जब्त कर लिया है। यह जहाज ...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी नौसेना ने रविवार को घोषणा की कि उसने पिछले साल यमन को हथियारों की तस्करी करते हुए पकड़े गए जहाज को जब्त कर लिया है। यह जहाज ओमान की खाड़ी में विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला उर्वरक ले जा रहा था।

 

वहीं, ब्रिटेन की नौसेना ने कहा कि उसने इसी जल क्षेत्र में 1,041 किलोग्राम अवैध मादक जब्त किया है। अमेरिकी नौसेना के मध्यपूर्व स्थित बेड़े ने कहा कि उसके निर्देशित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कोल और गश्ती जहाजों ने मंगलवार को एक जहाज को रोका, जो ईरान से यमन की ओर जा रहा था।

 

इस दौरान अमेरिकी सेना को उसमें से 40 टन यूरिया उर्वरक मिला, जिसका उपयोग आईईडी बनाने के लिये किया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि पोत को पिछले साल सोमालिया के तट पर जब्त कर लिया गया था और इसमें से हजारों असॉल्ट राइफलों और रॉकेट लांचरों सहित अन्य हथियार मिले थे। अधिकारियों ने रविवार को यह खुलासा भी किया कि एक ब्रिटिश नौसेना के जहाज ने 15 जनवरी को ओमान की खाड़ी में एक नाव से लगभग 26 मिलियन डॉलर मूल्य के अवैध मादक पदार्थ जब्त किये हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!