शटडाउन से परेशान कर्मचारियों ने व्हाइट हाउस के बाहर किया प्रदर्शन

Edited By Tanuja,Updated: 12 Jan, 2019 06:19 PM

us workers protest at white house

अमेरिका में 2 सप्ताह से अधिक समय से चल रहे आंशिक शटडाउन कारण अवकाश पर रहने को मजबूर संघीय कर्मचारियों ने व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करते हुए अपनी भड़ास निकाली...

वाशिंगटनः अमेरिका में 2 सप्ताह से अधिक समय से चल रहे आंशिक शटडाउन कारण अवकाश पर रहने को मजबूर संघीय कर्मचारियों ने व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करते हुए अपनी भड़ास निकाली । उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शटडाउन खत्म करने की अपील करते हुए अपने वेतन की मांग की। व्हाइट हाउस के बाहर मार्च करते हुए कर्मचारियों ने कुछ पोस्टर भी लहराए।

PunjabKesariइनमें लिखा था, 'हमें हड़ताल नहीं काम चाहिए।' राजधानी वाशिंगटन के अलावा फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, ओग्डेन आदि में भी कई जगहों पर सरकारी कर्मियों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने का अपना चुनावी वादा पूरा करने के लिए संसद से 5.7 अरब डॉलर (करीब 40 हजार करोड़ रुपये) के अतिरिक्त बजट की मांग की थी। इस पर सहमति न बनने के कारण ही अमेरिका में शटडाउन की स्थिति है। इससे करीब आठ लाख संघीय कर्मचारी प्रभावित हैं। PunjabKesariउन्हें या तो अवकाश पर रहना पड़ रहा है या बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है। पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी की वैज्ञानिक एलन सुरियानो ने कहा, 'इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि सरकार आम नागरिकों की समस्या नहीं समझती।' एक अन्य संघीय कर्मचारी मैथ्यू क्रिस्टन ने कहा, 'शटडाउन के कारण हम अपनी मूलभूत जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे।' गत 22 दिसंबर से शुरू हुआ शटडाउन अमेरिका का दूसरा सबसे लंबा शटडाउन है। इससे पहले 1995 में 16 दिसंबर से छह जनवरी 1996 के बीच 21 दिन तक सरकारी काम ठप्प रहा था।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!