किसान आंदोलन का मजाक बनाने वाले पाकिस्तान में भी हिंसा, छात्रों ने यूनिवर्सिटी में लगाई आग (Videos)

Edited By Tanuja,Updated: 27 Jan, 2021 03:58 PM

violent clash at pakistan s central punjab university

पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल पंजाब में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों के शांतिपूर्ण चल रहे इस प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और उन्‍हें परिसर से भगा दिया। इस दौरान उन्‍हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। गुस्‍साए छात्रों ने जमकर...

इस्लामाबादः गणतंत्र दिवस  पर  किसानों आंदोलन दौरान भड़की हिंसा पर  दुनिया को भड़काने वाला पाकिस्‍तान  कुछ देर बाद  खुद हिंसा भी आग में जल उठा। इधर दिल्ली में लाल किले पर बवाल हो रहा था और पाकिस्‍तानी मंत्री भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे और उधर पाक की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल पंजाब में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान पाकिस्‍तानी पुलिस ने निर्दयता दिखाते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उन्‍हें कैंपस से बाहर खदेड़ दिया। गुस्‍साए छात्रों ने शाम होते-होते आगजनी कर दी। पाकिस्‍तानी पुलिस की क्रूरता में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं।

 

After University of Management and Technology students of University of Central Punjab are protesting against #online_exams_only #OnlineExamsOrWeProtest pic.twitter.com/jZQYtfn1fw

— Kiran Butt (@qiranbutt) January 26, 2021

 प्रदर्शनकारी छात्र कोरोना काल में परिसर के अंदर परीक्षा कराने के फैसले का विरोध कर रहे थे।  छात्र पिछले दो दिनों से ऑनलाइन एग्‍जाम कराए जाने के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों की दलील थी कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पूरे साल उन्‍होंने ऑनलाइन पढ़ाई की है और अब उन्‍हें कैंपस के अंदर परीक्षा देने के लिए कहा जा रहा है। छात्रों ने कहा कि विश्‍वविद्यालय ने कोर्स को पूरा नहीं किया और अब परीक्षा पर जोर दे रही है।

 

Clashes between students and the guards of University of Central Punjab on #online_exams_only pic.twitter.com/wsdEuHOWgh

— Kiran Butt (@qiranbutt) January 26, 2021

 
छात्रों के शांतिपूर्ण चल रहे इस प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और उन्‍हें परिसर से भगा दिया। इस दौरान उन्‍हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। गुस्‍साए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और शाम को गेट पर आग लगा दी । छात्रों के आक्रामक रुख के बाद इमरान सरकार के शिक्षा मंत्री शफाकत महमूद ने कहा कि विशेष परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराने की संभावना पर विचार किया जाए।

 

BREAKING : University Of Central Punjab's (@ucpofficial) Security Guards #Caught ⚠️ on Camera Lathi Charging 🛑 Students protesting aganist on Campus Exams 📚 in Lahore.#UCPProtest #StudentsWantOlineExams #StudentsRejectPhysicalExams #JusticeForStudents pic.twitter.com/LsYy7coN8B

— Maryam Fatima (@Maryam_Fatimah_) January 26, 2021

बता दें कि भारत में किसान आंदोलन के बीच 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। इस रैली के बीच हिंसा की तस्वीरें भी सामने आईं। पुलिसकर्मियों को पीटा गया, बैरिकेडिंग तोड़ दी गई। डीटीसी बसों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास हुआ। सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया गया। इन सबके बीच एक तस्वीर यह भी है जब लाल किले पर किसान संगठनों ने अपना झंडा लहरा दिया। हिंसा से जुड़े ये वीडियोज पाकिस्तान से जुड़े कई ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए।

 

#LIVE 🛑 : Arrests, Injuries Reported as Pubjab Police 🇵🇰 #Caught ⚠️ on Camera Lathi Charging Students protesting aganist University Of Central Punjab's on Campus Exams 📚 in Lahore. #UCPProtest#StudentsWantOnlineExams#StudentsRejectPhysicalExams#JusticeForStudents pic.twitter.com/f09B0W7tIv

— TMP News (@TMPnews1) January 26, 2021

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!