इजराइल के प्रधानमंत्री की पत्नी सरकारी धन के दुरुपयोग की दोषी करार

Edited By shukdev,Updated: 16 Jun, 2019 10:29 PM

wife of israeli pm netanyahu pleads guilty to misuse of gov funds

यरूशलम की एक अदालत ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू को सरकारी धन के दुरूपयोग में दोषी करार दिया है और इसके साथ ही चार साल से चल रही कानूनी लड़ाई का पटाक्षेप हो गया। समाचार पत्र ‘द यरूशलम पोस्ट''ने रिपोर्ट के अनुसार...

यरूशलम: यरूशलम की एक अदालत ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू को सरकारी धन के दुरूपयोग में दोषी करार दिया है और इसके साथ ही चार साल से चल रही कानूनी लड़ाई का पटाक्षेप हो गया। समाचार पत्र ‘द यरूशलम पोस्ट'ने रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने सारा नेतन्याहू को रविवार को कैटरिंग सेवाओं पर सरकारी धन के दुरूपयोग का दोषी करार दिया। उन्होंने अदालत में सुनवाई के दौरान रविवार को पहली बार सरकारी धन के दुरूपायेग की बात स्वीकार की थी।

PunjabKesari
इससे पहले सारा नेतन्याहू ने कहा था कि प्रधानमंत्री आवास में कोई रसोइया उपलब्ध नहीं था इसलिए वह कैटरिंग पर खर्च करती थी। उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। उन्हें 15 हजार डालर का मामूली जुर्माना देना होगा। उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा। मीडिया में लगातार इस बात को लेकर सारा नेतन्याहू की आलोचना होती रही है कि वह पिश्ताचिओ आइसक्रीम खाने की बेहद शौकीन है और इसी वजह से बड़े पैमाने पर सरकारी धन कैटरिेंग पर खर्च हो रहा है। उनकी वकील योस्सी कोहेन ने कहा है कि यह आरोप उनके पति की छवि धूमिल करने के लिए लगाए गए हैं जो अप्रैल में चौथी बार पुनर्निवाचित हुए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!