महिला ने यू ट्यूब की मदद से की अपनी डिलवरी, सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

Edited By vasudha,Updated: 27 Apr, 2018 05:28 PM

women own delivery with the help of youtube

एक महिला के लिए बच्चे को जन्म देना पुर्नजन्म के बराबर होता है। असीम दर्द को सहकर एक औरत बच्चे को जन्म देती है मगर सोचिए अगर यह सब किसी को अकेला ही करना पडे तो क्या स्थिती होगी...

इंटरनेशनल डेस्क: एक महिला के लिए बच्चे को जन्म देना पुर्नजन्म के बराबर होता है। असीम दर्द को सहकर एक औरत बच्चे को जन्म देती है मगर सोचिए अगर यह सब किसी को अकेला ही करना पड़े तो क्या स्थिती होगी। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका की रहने वाली 22 साल की टिया के साथ जिसने अकेले ही अपने दम पर बच्चे को जन्म दे दिया। टीया ने यूटयूब की मदद से होटल के कमरे में अपने बच्चा पैदा किया। इस बहादुर महिला की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 


जानकारी के अनुसार टिया मार्च में अमेरिका से जर्मनी अपने एक दोस्त से मिलने जा रही थी। इस्तानबुल में फ्लाइट ने स्टॉपओवर किया जिस दौरान वह एक होटल में रुक गई। इसी बीच उसे लेबर पेन होना शुरू हो गया। टिया ने ट्विटर पर अपनी कहानी शेर करते हुए लिखा कि अनजाने देश में वह किसी को नहीं जानती थी इसलिए उसने डिलीवरी के लिए यूट्यूब का सहारा लिया। उसने वॉटरबर्थ डिलीवरी से एक बेटे को जन्म दिया। इसके अगले दिन उसने अपने बेटे के सर्टिफिकेट और पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया। जिसके बाद टिया का चेकअप किया गया और दो हफ्तों बाद मां और बेटे को अमेरिका भेज दिया गया। इस महिला की बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है। 
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!