जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक अज्ञात आतंकवादी आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया। घाटी में पुलिस गुमराह किए जा रहे युवकों को वापस मुख्याधारा में लाने के लगातार प्रयास कर रही है...
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक अज्ञात आतंकवादी आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया। घाटी में पुलिस गुमराह किए जा रहे युवकों को वापस मुख्याधारा में लाने के लगातार प्रयास कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा सामुदायिक सदस्यों और पुलिस की मदद से पुलवामा में एक और व्यक्ति मुख्यधारा में लौट आया है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान उसकी जान को खतरे के मद्देनजर गुप्त रखी गई है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से ही पाक बौखलाया हुआ है और घाटी में आतंकी वारदातों को अंजाम देना चाहता है। घाटी का माहौल खराब करने के उद्देश्य के तहत यहां के युवाओं को हथियार बनाने में जुटा है। हालांकि सेना की चौकसी से उसके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
J&K के अधिकारी सीखेंगे अच्छे शासन के गुर, लद्दाख के अफसर भी लेंगे भाग
NEXT STORY