सिकुड़ गई श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील, सरकार ने ईएसजेड घोषित करने के लिए बनाई 10 सदस्यीय समिति

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Nov, 2019 01:50 PM

government constitutes ten member committee to declare dal lake as esz

जम्मू कश्मीर सरकार ने श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के सिकुड़ते आकार को देखते हुए और उसके आसपास के क्षेत्रों को पारिस्थितकी के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) घोषित करने के लिए दस सदस्यीय समिति बनाई है..

जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के सिकुड़ते आकार को देखते हुए और उसके आसपास के क्षेत्रों को पारिस्थितकी के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) घोषित करने के लिए दस सदस्यीय समिति बनाई है। 

PunjabKesari

ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) ने 2017 में एक आकलन किया था जिसके अनुसार प्रदूषण और अतिक्रमण की वजह से डल झील 22 वर्ग किलोमीटर के मूल आकार से सिकुड़कर करीब 10 वर्ग किलोमीटर की हो गई है। डीसीआई ने यह भी कहा कि विश्वप्रसिद्ध झील की क्षमता भी कम होकर करीब 40 प्रतिशत रह गयी है और इसके पानी की गुणवत्ता भी खराब हो गई है।

PunjabKesari

सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त सचिव सुभाष छिब्बर ने कहा डल झील और उसके आसपास के क्षेत्रों को पारिस्थितिकी के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की अधिसूचना के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए 10 सदस्यीय समिति के गठन को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि यह समिति एक महीने के अंदर अधिसूचना के मसौदे को अंतिम रूप देगी। समितियों को सभी सुविधाएं आवास और शहरी विकास विभाग प्रदान करेगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!