Life Style: घरों की शोभा बढ़ा रही टेराकोटा आर्ट की वस्तुएं

Edited By Neetu Bala,Updated: 03 Mar, 2024 06:49 PM

life style terracotta art objects enhancing the beauty of homes

इन दिनों घरों की सजावट में टेराकोटा आर्ट की वस्तुओं का चलन बढ़ता जा रहा है।

जम्मूः महिलाएं अपने घर को सुंदर बनाने के लिए हर तरह के उपाय करती हैं। इन दिनों घरों की सजावट में टेराकोटा आर्ट की वस्तुओं का चलन बढ़ता जा रहा है। टेराकोटा मूर्तिकला, मिट्टी के वर्तन, अन्य सजावट की वस्तुएं और भवन सामग्री के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसका देसी लुक ही इसे अन्य सामग्रियों से अलग दिखाता है। जहां टेराकोटा की मदद से लोग अपने घरों को खूबसूरती से सजा रहे हैं वहीं कई महिलाएं टेराकोटा आर्ट कर आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। 

इन दिनों बाजारों में टेराकोटा के बने प्रोडक्ट्स की भरमार है। इनमें पेन होल्डर्स, खुदी हुई तस्वीर, जग, मग, हुका, बाउल, गिलास, छोटे- बड़े गमले, घोड़े हाथी की कलाकृतियां आदि को आसानी से देखा जा सकता है। सुविधा आर्ट की मालिक सुविधा शर्मा ने बताया कि लोग टेराकोटा आर्ट की वस्तुओं काफी पसंद करते हैं। वर्तमान समय में लोग घरों को अलग लुक देने के लिए टेराकोटा के उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुराने समय में तो मिट्टी से बने उत्पादों का प्रयोग होता ही था पर, आजकल भी टेराकोटा को वस्तुएं घरों की शोभा बढ़ा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः- Modi In Kashmir: श्रीनगर दौरे से पहले कश्मीर में High Alert

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!