MGNREGA वर्करों को नहीं मिल रहा वेतन, विभाग के प्रति जताया रोष

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Feb, 2020 06:46 PM

mgnrega workers not getting salary expressed towards department

आज मेंढर की याद घर के पास एमजीमंरेगा के वर्करों ने प्रेस वार्ता कर ग्रामीण विकास विभाग के खिलाफ रोष जताया। प्रेस वार्ता समाज सेवक सरफराज चौधरी की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में उन्होंने मेंढर बालक में पिछले चार वर्षों से मजदूरों को एमजीमंरेगा की...

मेंढर(नाज़िम अली मन्हास): आज मेंढर की याद घर के पास एमजीमंरेगा के वर्करों ने प्रेस वार्ता कर ग्रामीण विकास विभाग के खिलाफ रोष जताया। प्रेस वार्ता समाज सेवक सरफराज चौधरी की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में उन्होंने मेंढर बालक में पिछले चार वर्षों से मजदूरों को एमजीमंरेगा की राशी न मिलने पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रति रोष व्याप्त किया है। वर्करों ने आरोप लगाया है कि पिछले काई वर्षों से हमारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। हम गरीब लोग हैं और जब हम विभाग के कार्यालय में जाते हैं तो हमसे पैसों की मांग की जाती है।

PunjabKesari

दूसरी और लोगों का यह कहना था की मेंढर बालक में विभाग की ओर से जो कोई  BDO भेजा जाता है। उसका तीन से चार महीने से उसका तबादला कर दिया जाता है। जिस BDO को मेंढर का पदभार दिया गया है, वह अपनी ज्वाइनिंग के बाद आज तक यहां नजर नहीं आया है। हम कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, कई बार हमने इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व जिला विकास युक्त को बताया लेकिन किसी ने भी हमारी सुध नहीं ली। आज हम केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल गवर्नर से मांग करते हैं कि हम लोग गरीब लोगों की मांगों को सुना जाए और हमारे हमारा हक दिया जाए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!