'एवलांच मैन' हैं मोहम्मद इलियास, सेना से रिटायर होने के बाद भी दे रहें सेवाएं

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Dec, 2019 07:25 PM

mohammed ilyas avlanche man providing services retiring from army

भारतीय सेना के पूर्व सैनिक सुबेदार मोहम्मद इलियास सेना से रिटायर होेने के बाद भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दरअसल, मोहम्मद इलियास को ''एवलांच मैन'' के नाम से जाना जाता है। जहां कहीं भी बर्फीली चोटियों पर हिमस्खलन होता है वहां इलियास को मदद के लिए...

श्रीनगर: भारतीय सेना के पूर्व सैनिक सुबेदार मोहम्मद इलियास सेना से रिटायर होेने के बाद भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दरअसल, मोहम्मद इलियास को 'एवलांच मैन' के नाम से जाना जाता है। जहां कहीं भी बर्फीली चोटियों पर हिमस्खलन होता है वहां इलियास को मदद के लिए बुलाया जाता है। कहते है न आदमी रिटायर अपने मन से होता है शरीर से नहीं, हौसलां हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता।

PunjabKesari

बता दें कि इस जाबांज योद्घा ने सेना और जैकलाई का नाम तो रोशन किया ही है अब रिटायर होने के बाद अपना काम जारी रखे हुए हैं। नौकरी के दौरान इलियास को 2 सेना पदक के सहित 7 पदकों के साथ सम्मानित किया जा चुका है। कुपवाड़ा जिले में 3 दिसंबर को जब नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना की ईगल पोस्ट पर भारी हिमस्खलन हुआ था उसमें सेना के 4 सैनिक दब गए थे। ऐसे में मोहम्मद इलियास ने वहां फंसे 4 जवानों में से एक को जिंदा बचाने और बाकियो को बर्फ से निकालने में रेस्क्यू टीम की मदद की थी।

PunjabKesari

मोहम्मद इलियस ने का कहना है कि मेरे पास स्पेशल ट्रेनिंग है। मेरी ट्रेनिंग का अगर किसी को फायदा मिलता है तो मैं खुद को खुश किस्मत समझता हूं। किसी के पास कोई ट्रेनिंग हो तो उसका दूसरे को फायदा होना चाहिए। हौसले बुलंद हों तो कोई काम मुश्किल नहीं होता. काम करते रहना चाहिए तो बुढ़ापा नहीं आता. रिटायर इंसान मन से होता है, शरीर से नहीं।

PunjabKesari

जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल केजे ढिल्लन ने कहा उनकी विशेषता हिमस्खलन में लोगों को बचा रही है। उन्होंने हाईएल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल में दो बार सेवा की है और दो सेना मेडल और पांच प्रमुख स्टाफ कार्ड हासिल किए हैं। आज भी जब टंगडार में हिस्खलन होने से जाट रेजमेंट के 2 जवान फंसे थे तो मोहम्मद इलियास ने रिटायर होने के बावजूद वहां पर आकर अपनी मेहनत से एक जवान की जान बचाई और बाक़ी को निकलने में मदद की। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!