अफगानिस्तान में बम का गोला फटने से 2 बच्चों की मौत, 1 घायल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 May, 2024 08:27 PM

2 children killed 1 injured by bomb blast in afghanistan

उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक विस्फोटक गोले के फटने से दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है और अन्य एक घायल हो गया है।

नेशनल डेस्क : उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक विस्फोटक गोले के फटने से दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है और अन्य एक घायल हो गया है। प्रांतीय पुलिस के एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना प्रांत के बल्ख जिले में उस हुई जब शुक्रवार दोपहर को बच्चों को खेलते समय एक गोला मिला और बच्चे बॉल समझ कर उससे खेलने लगे। इसी दौरान गोला फट गया, जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य एक घायल हो गया।

बयान के अनुसार यह गोला उस समय रह गया था जब देश में 2020 में तालिबान ने दोबारा से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और इस दौरान कई बिना फटे गोले जमीन में दबे रह गये होंगे। इसी तरह, शुक्रवार को पश्चिमी अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में एक बिना फटे गोले से खेलने के दौरान वह फट गया, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। गौरतलब है कि युद्ध से तबाह अफगानिस्तान कथित तौर पर दुनिया के सबसे अधिक बारूदी सुरंग वाले देशों में से एक है, जहां हर महीने कई लोग मारे जाते हैं और दिव्यांग हो जाते हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!