ऑफ द रिकॉर्डः कांग्रेस से समझौते के लिए गहलोत को हटाने सहित पायलट की 4 शर्तें

Edited By Pardeep,Updated: 16 Jul, 2020 04:40 AM

4 conditions of pilot including removal of gehlot for agreement with congress

अब यह स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट के साथ 19 विधायकों का समर्थन है। इस समय विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़ गई है। वह

नई दिल्लीः अब यह स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट के साथ 19 विधायकों का समर्थन है। इस समय विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़ गई है। वह लगातार सचिन पायलट से संपर्क बनाए हुए है तथा राजस्थान में अपनी सरकार बचाए रखने के लिए उनसे कोई न कोई समझौता करना चाहती है, ताकि पार्टी का चेहरा बच जाए। राजस्थान कांग्रेस की जीवनरेखा है तथा दिल्ली से इसकी सीमा सांझी है। 
PunjabKesari
भारी बहुमत होने के बावजूद गहलोत सरकार का गिरना कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। अगर गहलोत और पायलट के विधायकों को जोड़ दें तो 200 विधायकों के सदन में कांग्रेस के पास 125 विधायक हो जाते हैं। यदि बिचौलियों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान कोई न कोई बीच का रास्ता निकालने में जुटी हुई है। 
PunjabKesari
हाईकमान चाहती है कि राजस्थान में पार्टी की सरकार हर हाल में बचाई जाए तथा इसके लिए चाहे कोई भी कड़ा कदम उठाना पड़े तो उठाने में गुरेज न किया जाए। पायलट ने राहुल गांधी को बता दिया है कि 2018 में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उन्होंने वायदा किया था कि वह पायलट को 6 महीने के अंदर मुख्यमंत्री बनाएंगे। पायलट कह रहे हैं कि अब कांग्रेस को अपने अध्यक्ष के वायदे का मान रखकर उसे पूरा करना चाहिए। 
PunjabKesari
पायलट गुट ने समझौते का नया फार्मूला पेश किया है जिसके अनुसार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और पार्टी के काम करने के लिए ए.आई.सी.सी. में जाएं। दूसरा, अविनाश पांडे को राजस्थान के महासचिव प्रभारी पद से तुरंत हटाया जाए क्योंकि उन्होंने गहलोत के हाथों में खेलते हुए पक्षपातपूर्ण भूमिका निभाई है। तीसरा, पायलट अगले छह महीनों के लिए मुख्यमंत्री पद से दूर रह सकते हैं। इस बीच किसी अन्य व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया जाए। चौथा, छह महीने की अवधि के बाद पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!