भारतीय सेना अब और होगी मजबूत, 6900 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी

Edited By vasudha,Updated: 28 May, 2018 07:24 PM

6900 crores of defense deals approved

भारतीय सेना ताकत में जल्द ही इजाफा हाेने वाला है। सशस्त्र सेनाओं की संचालन तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी सरकार ने आज 6900 करोड रुपये से अधिक के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी...

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना ताकत में जल्द ही इजाफा हाेने वाला है। सशस्त्र सेनाओं की संचालन तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी सरकार ने आज 6900 करोड रुपये से अधिक के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी। जिनमें सेना के लिए रात में लंबी दूरी तक दुश्मन पर नजर रख कर उन पर सटीक निशाना लगाने में मदद करने वाले उपकरण भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
PunjabKesari
दुश्मनों पर नजर रखना होगा आसान 
रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण पर बढावा देने की नीति पर आगे बढते हुए इन उपकरणों की खरीद ‘बॉय इंडियन’ श्रेणी में घरेलू कंपनियों से की जायेगी। रक्षा क्षेत्र से संबंधित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के विकास में भी इससे मदद मिलेगी।  रक्षा मंत्रालय के अनुसार सेना के लिए खरीदे जाने वाले‘ थर्मल इमेजिंग नाइट साइट‘उपकरणों का इस्तेमाल रॉकेट लांचर से सटीक हमलों के लिए किया जायेगा। इस उपकरण से घनी रात में भी दुश्मन के जवानों और टैंकों की हलचलों पर नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही दुश्मन के बंकरों की स्थिति का पता लगाकर उन्हें ध्वस्त करने में भी आसानी रहेगी। यदि दुश्मन छिपकर भी हमला करता है तो उसका पता लगाया जा सकेगा क्योंकि ये उपकरण जंगलों में पतों की आड लेने और अस्थायी निर्माण के पार भी आसानी से देखने में सक्षम है। 
PunjabKesari
स्वदेशी कंपनियों के साथ हुए कई सौदे 
रक्षा खरीद परिषद ने वायु सेना के लडाकू बेड़े के प्रमुख विमान सुखोई-30 के लिए लंबी दूरी तक कार्य करने वाली ‘इन्फ्रा रेड सर्च एंड ट्रेक प्रणाली’ के डिजायन और विकास को भी मंजूरी दी है। यह प्रणाली दिन और रात दोनों में काम करने में सक्षम होगी और इससे विमान की मारक क्षमता में काफी इजाफा होगा। रक्षा खरीद परिषद पिछले आठ महीनों में 43 हजार 844 करोड रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दे चुकी है। इसमें से 32 हजार 253 करोड रुपये के सौदे स्वदेशी कंपनियों के साथ किये गये हैं।  
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!