दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गए तबलीगी जमात के 8 लोग, भागना चाहते थे मलेशिया

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Apr, 2020 03:23 PM

8 people of tabligi jamaat caught at delhi igi airport

देश में जहां इन दिनों कोरोना संकट मंडराया हुआ है वहीं तबलीगी जमात से जुड़े लोग आए दिन सरकार और दूसरे लोगों की मुश्किलें बढ़ाते ही जा रहे हैं और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मलेशिया से आए तबलीगी जमात के कुछ लोगों ने रविवार को देश से भागने की...

नेशनल डेस्कः देश में जहां इन दिनों कोरोना संकट मंडराया हुआ है वहीं तबलीगी जमात से जुड़े लोग आए दिन सरकार और दूसरे लोगों की मुश्किलें बढ़ाते ही जा रहे हैं और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मलेशिया से आए तबलीगी जमात के कुछ लोगों ने रविवार को देश से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्कता दिखाते हुए वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको दबोच लिया। पर्यटक वीजा पर आए विदेशी जमातियों का वीजा पहले ही रद्द किया जा चुका है और अब इन पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने जमात के आठ सदस्यों को आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा। यह सभी   मलेशिया के हैं और मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

 

वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी है। नियम के मुताबिक सभी को क्वारंटााइन किया जाएगा। वहीं जानकारी मिली है कि इन सभी ने निजामुद्दीन की मरकज में हिस्सा लिया था। यहां बता दें कि रिलीफ फ्लाइट के तौर पर मेलिंडो एयरवेज की एक फ्लाइट दिल्ली से मलेशिया जाने वाली थी, इसी फ्लाइट में ये आठों संदिग्ध सवार हेने वाले थे। दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में 2300 के करीब लोगों ने हिस्सा लिया है जिसमें से 500 अस्पताल में हैं और 1800 क्वारंटाइन हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल में पाया कि इसमें विदेशी मूल के लोग भी थे जिन्होंने देश के कई हिस्सों में सफर किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!