आगरा से सामने आया विरोध-प्रदर्शन का अनोखा मामला, गंदगी के बीच दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई जयमाला

Edited By Radhika,Updated: 05 Feb, 2024 02:02 PM

a unique case of protest came to light from agra

सड़क की समस्या को लेकर अक्सर ही लोगों द्वारा धरने व जाम करने जैसी खबरें सामने आती हैं। लेकिन यूपी के आगरा से एक अनोखा विरोध-प्रदर्शन का तरीका सामने आया है। एक जोड़े ने दूल्हा और दुल्हन के गेटअप में प्रोटेस्ट किया है।

नेशनल डेस्क: सड़क की समस्या को लेकर अक्सर ही लोगों द्वारा धरने जैसी खबरें सामने आती हैं। लेकिन यूपी के आगरा से एक अनोखा विरोध-प्रदर्शन का तरीका सामने आया है। एक जोड़े ने दूल्हा और दुल्हन के गेटअप में प्रोटेस्ट किया है। इस दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने नाले के गंदे पानी और कीचड़ भरी सड़क पर खड़े होकर एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सेलिब्रेट किया।

PunjabKesari

इस अनोखे प्रदर्शन में उनके आस-पास के लोगों ने बाराती बनकर साथ दिया। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में एक तख्ती पकड़ी हुई थी। इस पर बड़े- बड़े अक्षरों में नाला व सड़क ना बनने पर वोट ना देने की बात लिखी थी।

इसे लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है 8 महीने पहले सड़क बनाई थी, जिसके बाद धीरे- धीरे ये सड़क नाले में तब्दील होने लगी। इससे आसपास के लोगों को वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सड़क के आस-पास से 30 से अधिक कॉलोनियों के लोग यहीं से आते-जाते हैं। 

PunjabKesari

लोगों का कहना है कि वे कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क दुरुस्त कराने की मांग कर चुके हैं। हालांकि इसके विरोध में उन्होंने कुछ दिनों पहले कॉलोनी के बाद बाहर 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर भी लगाए थे, लेकिन इसके बाद भी कोई हल नही निकला।

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!