'आप' आज जारी करेगी दिल्ली के लिए अपना घोषणापत्र (पढ़ें 25 अप्रैल की खास खबरें)

Edited By Pardeep,Updated: 25 Apr, 2019 04:48 AM

aap will release your manifesto for delhi read 25 april special news

आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र बृहस्पतिवार को जारी करेगी। इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का मुद्दा प्रमुख रूप से शामिल रहेगा। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घोषणा पत्र जारी करेंगे।...

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र बृहस्पतिवार को जारी करेगी। इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का मुद्दा प्रमुख रूप से शामिल रहेगा। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घोषणा पत्र जारी करेंगे। पार्टी आम चुनाव में दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को खुद का घर, दो लाख युवाओं को नौकरी, दिल्ली के कॉलेज में आसानी से दाखिले के लिए 85 फीसद आरक्षण, दिल्ली सरकार के अधीन पुलिस आने पर सुरक्षा की गारंटी, सीलिंग पर रोक समेत अनधिकृत कालोनियों में विकास करने का वादा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आप इन सभी मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है।

राहुल गांधी अजमेर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित 
PunjabKesari
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को राजस्थान दौरे रहेंगे जहां वह अजमेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा के बांदनवाड़ा गांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी आज वाराणासी में करेंगे रोड शो 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से वाराणसी के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो यहां एक रोड शो में हिस्सा लेंगे, इसके अगले दिन वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम मोदी का रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से शुरू होगा और लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट जाकर खत्म होगा। इसके अलावा मोदी गुरुवार को ही बिहार और उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

अमित शाह यूपी में करेंगे तीन चुनावी रैलियां 
PunjabKesari
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को गाजीपुर, औरैया व उन्नाव में चुनावी जनसभा में भाग लेंगे। शाह सुबह 10 बजे लंका मैदान गाजीपुर में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे तथा इसके बाद दोपहर 12 बजे शुक्लागंज टैम्पो स्टैण्ड के पास, रामलीला मैदान व उन्नाव में चुनावी बिगुल फूंकेगें। दोपहर 1:30 बजे मण्डी समिति औरैया में लोकसभा इटावा की विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ रहेंगे आजमगढ़ के दौरे पर 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ जनसभा को संबोधित करेंगे। वह आजमगढ़ (सदर) संसदीय सीट के विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर के खरिहानी हाइडिल के मैदान में 12.10 बजे पहुंचेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं जिले की दूसरी लोकसभा सीट लालगंज से भाजपा की ओर से प्रत्याशी नीलम सोनकर भी मैदान में हैं। 

खेल-
टी-20ः कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल( रात 8 बजे)
PunjabKesari
फुटबाल : यू.ई.एफ.ए. यूरोपा लीग-2018/19 
फुटबाल : ए अमीरात एफ.ए. कप फुटबाल टूर्नामैंट 
टैनिस : ए.टी.पी. 500 बार्सीलोना ओपन टैनिस टूर्नामैंट


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!