Abhishek Sharma की बहन लुधियाना के कारोबारी लविश ओबराय के साथ लेंगी सात फेरे, शादी में शामिल होंगी कई नामचीन हस्तियां

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 11:43 AM

abhishek sharma s sister komal will tie the knot with ludhiana s lavish oberoi

एशिया कप 2025 में सर्वाधिक 314 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा  इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर अपनी बहन कोमल शर्मा की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। अभिषेक मंगलवार को कोमल के शगुन समागम में पहुंचे और जमकर डांस किया...

नेशनल डेस्क। एशिया कप 2025 में सर्वाधिक 314 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा  इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर अपनी बहन कोमल शर्मा की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। अभिषेक मंगलवार को कोमल के शगुन समागम में पहुंचे और जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

लुधियाना के लविश ओबराय से शादी

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा लुधियाना के बिजनेसमैन लविश ओबराय के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आज 3 अक्टूबर अमृतसर के फैस्टन पैलेस में सात फेरे लेंगे। इस शादी में क्रिकेट जगत और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

PunjabKesari

कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात

कोमल और लविश की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात अमृतसर में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। लविश को उस समय यह पता नहीं था कि कोमल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन हैं।

PunjabKesari

पार्टी में बातचीत के बाद दोनों लगभग दो महीने तक सोशल मीडिया पर जुड़े रहे और फिर उन्होंने नंबर साझा किए। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब दोनों ने शादी का फैसला किया तो कोमल ने साफ किया कि शादी घरवालों की रज़ामंदी से ही होगी। कोमल की मां (जो सिख परिवार से हैं) ने लविश को देखकर तुरंत रिश्ते के लिए हां कर दी और लविश के माता-पिता ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। दोनों की सगाई 29 मई 2025 को शिमला में संपन्न हुई थी।

बहन ने एशिया कप का गिफ्ट मांगा था

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के लिए उनकी बहन कोमल बेहद खास हैं। अभिषेक ने बताया कि कोमल उनके लिए बहुत लक्की हैं। वह जहां भी मैच खेलने जाते थे कोमल उनकी शैडो बनकर पहुंच जाती थीं और उनका चेहरा देखकर अभिषेक में एनर्जी आ जाती थी।

PunjabKesari

अभिषेक ने खुलासा किया कि उनकी बहन कोमल ने उनसे शादी के गिफ्ट के तौर पर एशिया कप मांगा था जिसे जीतकर अभिषेक ने अपनी बहन की यह इच्छा पूरी की। अभिषेक ने भावुक होकर कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता था कि उनकी बहन की शादी हो और भाई न पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि शादी के बाद भी उनका भाई-बहन का प्यार ऐसे ही बना रहेगा।

अभिषेक को एशिया कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लग्जरी कार और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!