Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Oct, 2025 11:43 AM

एशिया कप 2025 में सर्वाधिक 314 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर अपनी बहन कोमल शर्मा की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। अभिषेक मंगलवार को कोमल के शगुन समागम में पहुंचे और जमकर डांस किया...
नेशनल डेस्क। एशिया कप 2025 में सर्वाधिक 314 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर अपनी बहन कोमल शर्मा की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। अभिषेक मंगलवार को कोमल के शगुन समागम में पहुंचे और जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लुधियाना के लविश ओबराय से शादी
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा लुधियाना के बिजनेसमैन लविश ओबराय के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आज 3 अक्टूबर अमृतसर के फैस्टन पैलेस में सात फेरे लेंगे। इस शादी में क्रिकेट जगत और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात
कोमल और लविश की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात अमृतसर में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। लविश को उस समय यह पता नहीं था कि कोमल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन हैं।

पार्टी में बातचीत के बाद दोनों लगभग दो महीने तक सोशल मीडिया पर जुड़े रहे और फिर उन्होंने नंबर साझा किए। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब दोनों ने शादी का फैसला किया तो कोमल ने साफ किया कि शादी घरवालों की रज़ामंदी से ही होगी। कोमल की मां (जो सिख परिवार से हैं) ने लविश को देखकर तुरंत रिश्ते के लिए हां कर दी और लविश के माता-पिता ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। दोनों की सगाई 29 मई 2025 को शिमला में संपन्न हुई थी।
बहन ने एशिया कप का गिफ्ट मांगा था
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के लिए उनकी बहन कोमल बेहद खास हैं। अभिषेक ने बताया कि कोमल उनके लिए बहुत लक्की हैं। वह जहां भी मैच खेलने जाते थे कोमल उनकी शैडो बनकर पहुंच जाती थीं और उनका चेहरा देखकर अभिषेक में एनर्जी आ जाती थी।

अभिषेक ने खुलासा किया कि उनकी बहन कोमल ने उनसे शादी के गिफ्ट के तौर पर एशिया कप मांगा था जिसे जीतकर अभिषेक ने अपनी बहन की यह इच्छा पूरी की। अभिषेक ने भावुक होकर कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता था कि उनकी बहन की शादी हो और भाई न पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि शादी के बाद भी उनका भाई-बहन का प्यार ऐसे ही बना रहेगा।
अभिषेक को एशिया कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लग्जरी कार और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था।