ADR रिपोर्ट: औसत उपस्थिति में दिल्ली के सांसद सबसे आगे

Edited By Anil dev,Updated: 28 Mar, 2019 11:25 AM

adr report delhi lok sabha shiv sena ncp lok sabha

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स ने 16वीं लोकसभा तथा इसके सांसदों के कामकाज का लेखाजोखा तैयार किया है। लगभग पांच साल के कार्यकाल में कुल सोलह सत्रों में सांसदों की क्या भूमिका रही इसका भी रिपोर्ट में आंकलन किया गया है। रिपोर्ट में 521 वर्तमान...

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स ने 16वीं लोकसभा तथा इसके सांसदों के कामकाज का लेखाजोखा तैयार किया है। लगभग पांच साल के कार्यकाल में कुल सोलह सत्रों में सांसदों की क्या भूमिका रही इसका भी रिपोर्ट में आंकलन किया गया है। रिपोर्ट में 521 वर्तमान सांसदों के  पूर्व सांसद तथा मनोनीत सांसदों के कामकाज का भी लेखा भी रिपोर्ट में शामिल है। 

सांसदों के सवाल
562 सांसदों ने कुल 16 सत्रों में औसतन 251 सवाल पूछे। सदन में इनकी औसत उपस्थिति 221 दिन रही जबकि सदन कुल 312 दिन चला। 

दिल्ली के सांसद
 लोकसभा में दिल्ली के सातों सांसदों की औसत उपस्थिति 289 थी जो कि सर्वाधिक है। सबसे कम 88 दिन की उपस्थिति नगालैंड के दो सांसदों की है।

सुप्रिया सुले
निवर्तमान लोकसभा में अकेले सबसे अधिक सवाल पूछने वाली एक मात्र सांसद व एनसीपी नेता सुप्रिया सुले थीं। उन्होंने पूरे कार्यकाल में लोकसभा में कुल 1181 सवाल पूछे हैं।

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के (50) सांसदों ने बीती लोकसभा के दौरान सबसे अधिक सवाल पूछने का रिकार्ड बनाया है। इनमें से प्रत्येक सांसद ने पांच सालों में औसतन 534 सवाल सदन में पूछा। नगालैंड के दो सांसदों ने सबसे कम 12-12 सवाल पूछे। 

शिवसेना
सोलहवीं लोकसभा में शिवसेना के18 सांसदों ने सबसे अधिक सवाल पूछे। सेना के प्रत्येक सांसद ने औसतन 639 सवाल सदन में किए। जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी के दो सांसदों ने सबसे कम सिफ दस-दस सवाल ही पूरे पांच साल में पूछे।

उपस्थिति
राजनैतिक दलों में लोकदल के दो सांसदों की 312 दिन चली 16वीं लोकसभा में सर्वाधिक 264 दिन उपस्थिति रही जबकि पूर्वोत्तर की नेशनल पीपुल्स पार्टी के दो सांसदों की उपस्थिति सबसे कम मात्र 85 दिन ही थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!