Breaking




पहलगाम हमले के बाद पीएम आवास पर शुरु हुई CCS की बैठक

Edited By Radhika,Updated: 30 Apr, 2025 11:18 AM

after the pahalgam attack ccs meeting started at pm s residence

पहलगाम हमले के बाद पीएम आवास पर CCS की बैठक की शुरु हो चुकी है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कि  CCS की बैठक के बाद CCPA और CCEA की मीटिंग भी होगी।

नेशनल डेस्क: पहलगाम हमले के बाद पीएम आवास पर CCS की बैठक की शुरु हो चुकी है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कि  CCS की बैठक के बाद CCPA और CCEA की मीटिंग भी होगी।  

PunjabKesari

मीटिंग में भारत सरकार इस हमले का जवाब देने के लिए रणनीति बना रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार की एक अहम बैठक जल्द होने वाली है, जिसमें कुछ बड़े और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।

कड़ी कार्रवाई के संकेत

सरकार साफ कर चुकी है कि आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे में संभावना है कि बैठक में सीमा पार कार्रवाई, कूटनीतिक दबाव और आंतरिक सुरक्षा को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए जाएं।


CCS बैठक के बाद शुरु हुई CCPA की मीटिंग-

मंगलवार को प्रधानमंत्री ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इसके बाद बुधवार को उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक करीब 20 मिनट चली।

CCS के बाद हुई राजनीतिक मामलों की बैठक

CCS की बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) की बैठक भी हुई, जिसमें मौजूदा हालात पर चर्चा की गई और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। सरकार की ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की तैयारी की जा रही है और हर स्तर पर फैसले लिए जा रहे हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!